खेल

एशिया कप से पहले इस क्रिकेटर पर लग सकता है 5 साल का बैन, स्टंपिंग से हुआ था मैच फिक्सिंग का शक

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने ढाका प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण के दौरान मैच फिक्सिंग में भूमिका के लिए बल्लेबाज मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर पर कम से कम 5 साल का प्रतिबंध लगाने की सिफ़ारिश की है. बता दें कि उनके स्टंपिंग का तरीका काफी हैरान करने वाला था, जिसे देखकर आप भी चौंक जाओगे. वीडियो यहां दिया गया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एंटी करप्शन यूनिट ने शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के डीपीएल मैच के दौरान दो विवादास्पद आउट होने के बाद जांच की थी, इन आउट होने के तरीके को देखकर सभी हैरान थे. बैन की सिफारिश इस जांच के बाद ही की गई है. सब्बीर से पहले इस मैच के 36वें ओवर में स्पिनर निहादुज्जमां की गेंद पर रहीम अहमद बिना रिटर्न किए क्रीज़ से बाहर निकल गए थे और स्टंप आउट हो गए.

मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर की स्टंपिंग ने किया था सभी को हैरान

इस मैच के 44वें ओवर की पहली गेंद पर कुछ ऐसा हुआ, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया था. नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हो (6:48 से) कि कैसे बल्लेबाज मिन्हाजुल आबेदीन सब्बीर आगे बढ़कर शॉट मारने गए, इस समय शाइनपुकुर को जीतने के लिए 7 रन चाहिए थे और टीम के पास सिर्फ 1 विकेट बचा था. सब्बीर 8 के स्कोर पर थे. वह आगे बढ़कर शॉट मारने गए लेकिन रुक गए, गेंद विकेट कीपर से थोड़ी दूर थी इसलिए वह जल्दी से स्टंपिंग नहीं कर पाए. सब्बीर तुरंत अपना बल्ला क्रीज तक ले आए, लेकिन फिर रुक गए और बल्ला हल्का पीछे कर लिया.

इतना ही नहीं, पहले प्रयास में विकेट कीपर स्टंप पर नहीं मार पाए, इसके बावजूद बल्लेबाज रुका रहा और फिर दूसरे प्रयास में विकेट कीपर ने स्टंपिंग की, इसे देखकर कमेंटेटर भी हैरान थे और बोल रहे थे कि उन्होंने आज तक ऐसा नहीं देखा.

सट्टेबाजों के संपर्क था बल्लेबाज

क्रिकबज़ ने एसीयू दस्तावेज़ों का हवाला देकर कहा कि सब्बीर पर संदिग्ध सट्टेबाजों के साथ संपर्क करके और संपर्कों की सूचना न देकर बीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सबूतों को देखते हुए, हम सभी प्रकार के क्रिकेट से कम से कम 5 साल के प्रतिबंध की सिफारिश कर रहे हैं. 8 से 10 साल या उससे अधिक का प्रतिबंध लगने की संभावना है.”

27 वर्षीय ने 1 फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश 5 और 667 रन हैं. इसके आलावा उन्होंने 2 टी20 मैच खेले हैं, इनमे भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. एक टी20 में वह 5 और दूसरे में सिर्फ 1 रन ही बना पाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button