Trinetra Ganesh’s three day Lakkhi fair starts today | त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला…

सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग में स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला आज, मंगलवार 26 अगस्त से शुरू हो रहा है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर लगने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- मेले के दिनों में मंदिर तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है। इस भीड़ को संभालने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा दी गई है, जो रात को सवाईमाधोपुर से रवाना होकर मध्यरात्रि में दुर्गापुरा पहुंचेगी। वहीं वापसी की ट्रेन दुर्गापुरा से तड़के रवाना होकर सुबह तक सवाईमाधोपुर पहुंचेगी।
जाने क्या है ट्रेन का शेड्यूल
मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- गाड़ी संख्या 09767 सवाईमाधोपुर-दुर्गापुरा मेला स्पेशल 26 अगस्त से 29 अगस्त तक रोजाना सवाईमाधोपुर से रात 9:35 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 12:20 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09768 दुर्गापुरा-सवाईमाधोपुर मेला स्पेशल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक रोजाना दुर्गापुरा से रात 1:20 बजे रवाना होकर सुबह 3:45 बजे सवाईमाधोपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन बीच में चौथ का बरवाड़ा, ईसरदा, वनस्थली निवाई और सांगानेर स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 14 डिब्बे होंगे, जिनमें 12 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।