51000 laddus will be distributed to the devotees in Jodhpur | जोधपुर में श्रद्धालुओं को बांटे…

जोधपुर के रातानाडा गजानन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लड्डू बनाए जा रहे हैं।
जोधपुर के रातानाडा स्थित गजानन मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लड्डुओं का प्रसाद का वित्तरण किया जाएगा। इसके लिए मंदिर परिसर में बीते दो दिनों से लड्डू बनाने का काम चल रहा है। कारीगर गोंद, मेवा, मिश्री कलाकंद आदि से लड्ड
.
मंदिर के पुजारी महेश अबोटी ने बताया कि इस बार मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लड्डुओं के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। हर साल की भांति इस बार भी यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 51000 लड्डू बनवाए जा रहे हैं जो श्रद्धालुओं में भगवान को भोग लगाने के बाद वितरित किए जाएंगे।
रातानाडा गजानन मंदिर में मेवे के लड्डू तैयार किए गए हैं।
मंदिर के पुजारी गौरव अबोटी बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष सहयोग बना रहा है जो विशेष फलदाई रहता है। ऐसे में भगवान गणपति को लड्डू, मोदक का भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही मेवे के बने 101 किलो लड्डू भी बनवाए जा रहे हैं। भगवान को भोग लगाने के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर लड्डू बांटे जाएंगे। वही मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां पर मंदिर के स्वयंसेवक भी सेवाएं देंगे वहीं महिला और पुरुषों के लिए अलग से लाइन बनाई गई है।