Body of an innocent child found in the courtyard of a house in Ajmer | अजमेर में घर के बाड़े…

अजमेर जिले के अरांई थाना क्षेत्र में सोमवार रात 8 साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों की ओर से बच्चें की हत्या का आरोप लगाते हुए किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल में धरना देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की
.
आकोडिया गांव के सरपंच प्रतिनिधि करतार चौधरी ने बताया कि गांव के रहने वाले धनराज माली का पुत्र खुशीराम(8) घर से सोमवार को दो-तीन बजे के करीब लापता हो गया था। परिवार और रिश्तेदारों के द्वारा पूरे गांव में तलाश की गई। सूचना मिलने पर गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए थे। बच्चें की तलाश की जा रही थी।
इस बीच गांव के लोगों को बच्चा 7बजे के करीब घर के ही बाड़े में संदिग्ध हालत में मिला था। जिसे किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप हत्या की गई
सरपंच प्रतिनिधि करतार चौधरी ने बताया कि खुशीराम के सिर पर चोट के निशान है। साथ ही उसके गले पर रस्सी के भी निशान मिले हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि खुशीराम का गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों ने भी हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में खुशीराम के पिता धनराज की ओर से पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
परिजनों की ओर से बच्चें की हत्या का आरोप लगाते हुए किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल में धरना देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
अस्पताल पर धरना देकर कार्रवाई की मांग
मंगलवार सुबह से परिजन और माली समाज के लोग किशनगढ़ स्थित यज्ञनारायण हॉस्पिटल पर धरना देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। धरने की सूचना मिलने पर किशनगढ़ से पूर्व विधायक सुरेश टाक भी मौके पर पहुंच गए। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर कई थानों का पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात किया गया है।
एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक शर्मा ने मामले में कहा कि सोमवार रात बच्चे की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चे की हत्या की गई है। मामले में परिवार से शिकायत लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अलग-अलग टीम में बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा।