राज्य

Udaipur Rainfall LIVE Photos Update; Kherwara Jhadol | Fatehsagar Lake | अब फतहसागर झील लबालब…

उदयपुर जिले के टीडी कस्बे के पास टीडी नदी उफान पर चल रही। जावर माता मंदिर के पास बहता पानी।

उदयपुर में अब फतहसागर झील भरने के करीब है। झीलों की नगरी के लोगों के लिए फतहसागर खुशियों का सागर है और अब इसके ओवरफ्लो होने का इंतजार है।

.

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी उदयपुर जिले में ऑरेंज अलर्टा जारी कर बारिश की चेतावनी दी है। इधर, बारिश को लेकर उदयपुर कलेक्टर ने नगर निगम सीमा को छोड़कर आज भी पूरे जिले के सरकारी और निजी सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर रखा है।

आज सुबह तक 13 फीट क्षमता वाली फतहसागर झील का जलस्तर बढ़कर साढ़े 12.9 फीट से ज्यादा हो गया है।

उदयपुर की फतहसागर झील में कैचमेंट में हुई बारिश के बाद पानी की आवक बढ़ी है।

इधर, सोमवार को हुई अच्छी बारिश के बाद कैचमेंट एरिया से लगातार पानी नदी-नालों में समाहित हो रहा है। ऐसे में उदयपुर के जलाशयों में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। उदयपुर की पिछोला झील में कोड़ियात और सीसारमा से पानी आ रहा है। लगातार पानी की आवक को देखते हुए स्वरूपसागर के गेटों का गेट और बीती रात को बढ़ा दिया गया है।

इधर सोमवार की देर रात को जल संसाधन विभाग ने स्वरूपसागर के दो गेट बढ़ा कर 1-1 फ़ीट और 2 गेट 8-8 इंच कर दिए। शाम तक चारों गेट 5-5 इंच ही खुले हुए थे। इंजीनियरों का कहना है कि पानी तेजी से आ रहा है ऐसे में गेट बढ़ाए गए है।

आकोदड़ा बांध का एक गेट भी खोल रखा है और वहां से भी पानी की लगातार आवक बनी हुई है तो मदार नहर के जरिए फतहसागर में पानी बढ़ रहा है। स्वरूपसागर के गेट से पानी आयड़ नदी होकर उदयसागर झील में जा रहा है। उदयसागर के डूब क्षेत्र में पानी बढ़े उससे पहले ही रात को दो गेट खोल रखे है। करीब 3-3 फीट के गेट वहां खोल रखे है।

बारिश से संबंधित ये खबर भी पढ़े…

उदयपुर शहर छोड़कर पूरे जिले में कल स्कूलों की छुट्‌टी:बारिश में मकान गिरा 1 की मौत, घर-दु़कानें डूबीं, जानवर बह गए, रात को स्वरूपसागर के गेट 1-1 फीट किए (पूरी खबर पढ़े…)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button