Drug smuggler and supplier arrested from Chittorgarh | मादक पदार्थ तस्कर और सप्लायर चितौड़गढ़ से…

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। 10 हजार रुपए का इनामी बीते 6 साल से फरारी काट रहा था। पुलिस ने 2019 में 1 किलो 600 ग्राम अफीम दूध जब्त किया था। वांटे
.
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- गुड़ामालानी पुलिस ने 25 अप्रैल 2019 को कार्रवाई करते हुए 1 किलो 600 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला उमेश उर्फ मुकेश पुत्र गोकलजी निवासी निकुंभ जिला चितौड़गढ फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।
एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम किया घोषित
मादक पदार्थ सप्लायर उमेश उर्फ मुकेश की गिरफ्तारी के लिए बाड़मेर एसपी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। वहीं गुड़ामालानी वृत के टॉप-10 आरोपियों की सूची में शामिल किया गया। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल वीरम खान मय टीम को चितौड़गढ़ भेजा गया। तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी उमेश उर्फ मुकेश को डिटेन के लिए निरंतर प्रयास किया गया। तकनीक सहयोग से उसके रहने, छुपने, आने-जाने के संबंध में जानकारी जुटाई गई।
चितौडग़ढ़ से किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने आरोपी उमेश उर्फ मुकेश को चितौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना इलाके से डिटेन किया। बाड़मेर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी मादक पदार्थ तस्कर है। इसके खिलाफ पहले से 2 मामले एनडीपीएस के दर्ज है। एक चितौड़गढ़ और 1 मामला गुड़ामालानी में दर्ज है।