खेल

IND vs PAK Asia Cup: कुल 18 बार एशिया कप में भिड़ी है भारत-पाकिस्तान, जानिए आखिरी मुकाबले में…

भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का रोमांच किसी फाइनल से कम नहीं होता, दोनों टीमों के ऊपर किसी अन्य मैच के मुकाबले इसमें अधिक दबाव होता है. दोनों टीमों के बीच अगली भिड़ंत एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को है. हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो एशिया कप में दोनों के बीच कुल 18 मैच हुए हैं, इसमें 10 बार टीम इंडिया और 8 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. जानिए जब आखिरी बार दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ी थी तो क्या कुछ हुआ था. किसका प्रदर्शन अच्छा रहा और कौन फ्लॉप हुआ था.

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जबकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत वनडे फॉर्मेट के साथ हुई थी. अब दोनों फॉर्मेट में ये खेला जाता. एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच हुए हैं जबकि 15 बार दोनों टीमें ओडीआई फॉर्मेट में भिड़ी हैं. आखिरी बार जब एशिया कप में दोनों आमने सामने थी, वो ओडीआई फॉर्मेट था. जानिए उसमें क्या हुआ था और फिर टी20 में दोनों टीमों के आंकड़े कैसे हैं?

भारत और पाकिस्तान की एशिया कप में आखिरी भिड़ंत

एशिया कप का पिछले संस्करण 2023 में खेला गया था, जो ओडीआई फॉर्मेट में था. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मैच खेला गया था. 10 सितंबर को हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था. भारत ने 356 रन बनाए थे और पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रनों पर ढेर हो गई थी. विराट कोहली ने 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था. कुलदीप यादव ने इस मैच में 8 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान ने जीता था आखिरी मैच

एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार 2022 में खेला गया था, इसके ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था लेकिन सुपर-4 में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ये दोनों टीमों का आखिरी मैच था. पाकिस्तान ने 182 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में भी विराट कोहली ने भारत के लिए सर्वाधिक 60 रन बनाए थे. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए थे, जो इस सीजन एशिया कप स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं. मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था, जिन्होंने 20 गेंदों में 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैचों की लिस्ट (T20)

  • 27 फरवरी 2016: 5 विकेट से भारत जीता
  • 28 अगस्त 2022: 5 विकेट से भारत जीता
  • 4 सितंबर 2022: 5 विकेट से पाकिस्तान जीता

टी20 में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड 

  • कुल मैच: 13 
  • भारत ने जीते: 9
  • पाकिस्तान ने जीते:
  • टाई: 1 बार

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 15 मैच हुए हैं. भारत ने इनमें से 8 और पाकिस्तान ने 7 मैच जीते हैं. हालांकि पहले पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी आज के मुकाबले ज्यादा मजबूत हुआ करती थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button