नेवल डॉकयार्ड में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय नौसेना ने अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन हाल ही में 23 से 29 अगस्त के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा केवल मुंबई में आयोजित होगी और परीक्षा की तारीख अक्टूबर 2025 तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 286 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) की पढ़ाई की हो. इसके साथ ही उम्मीदवार का 8वीं या 10वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष रखी गई है. अच्छी बात यह है कि अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. यानी अधिक उम्र के अभ्यर्थी भी यदि योग्यता रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : ये है आइंस्टीन से भी ज्यादा आईक्यू वाली महनूर चीमा, महज 18 साल की उम्र में कर दिया कमाल
सैलरी
सैलरी अप्रेंटिस एक्ट के अनुसार दी जाएगी. यानी चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के हिसाब से मासिक स्टाइपेंड मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. पहला स्टेज लिखित परीक्षा, दूसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और तीसरी मेडिकल परीक्षा. इसके बाद ही उम्मीदवारों का चयन होगा.
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित होगी और कुल 100 अंकों की रहेगी. इसमें केवल ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में साइंस के 35 अंक, गणित के 35 अंक और जनरल नॉलेज के 30 अंक रखे गए हैं. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. अच्छी बात यह है कि इसमें गलत उत्तर देने पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा, ताकि सभी अभ्यर्थी आसानी से समझ सकें.
आवेदन कैसे करें?
- स्टेप 1: उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑफिशियल पोर्टल registration.ind.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: यहां पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- स्टेप 3: इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
- स्टेप 4: फिर उसी से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- स्टेप 5: आवेदन के दौरान जरूरी दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है.
- स्टेप 6: आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवारों को इसका प्रिंटआउट रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें : अनीश दयाल सिंह बनें डिप्टी NSA, जानें कहां से की है पढ़ाई-लिखाई? यहां दे चुके हैं सेवाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI