7 tractor-trolleys seized while illegally mining gravel-5 arrested | अवैध बजरी खनन करते 7…

मंगरोप थाना पुलिस ने बजरी परिवहन में शामिल 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर थाने में लाकर खड़ा करवाया।
भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने कल्याणपुरा और मंडपिया नदी क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान अवैध बजरी भर रहे 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त किया गया। इसके बाद इन्हें थाना परिसर में खड़ा करवा
.
कल्याणपुरा और मंडपिया नदी क्षेत्र में दबिश देकर अवैध बजरी भर रहे 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त किया गया।
बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप पुलिस मौके से 5 आरोपियों को डिटेन कर थाने लाया लेकर आई है। कार्रवाई के दौरान कुछ ड्राइवर पुलिस की अचानक दबिश को देखते ही मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
अवैध बजरी से भरे 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर इन्हें मंगरोप थाना परिसर में खड़ा करवाया गया।
मिलीभगत के आरोपी कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाजिर इधर इसी मामले में एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने मंडपिया पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही रूपसिंह गुर्जर को बजरी माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं अन्य सिपाही राजुगिरी की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है इसकी विभागी जांच शुरू की गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही राजुगिरी के खिलाफ भी करवाई की जा सकती है।