Coolie Box Office Collection Day 12: दूसरे मंडे टेस्ट में कैसा रहा ‘कुली’ का हाल, 12वें दिन के…

लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ ने 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के साथ सिनेमाघरो में दस्तक दी थी. रजनीकांत स्टारर कुली रिलीज के पहले दिन से वॉर 2 पर बढ़त बनाए हुए वहीं इसने ओपनिंग वीकेंड पर दमदार कलेक्शन भी किया था. हालांकि फिर पहले हफ्ते में ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस का हिसाब किताब गड़बड़ गया और इसका कलेक्शन काफी गिर गया. लेकिन दूसरे वीकेंड पर इसने कमबैक किया और टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म कर डबल डिजीट का स्कोर भी हासिल किया. चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ का 12वें दिन यानी दूसरे मंडे टेस्ट में कैसा हाल रहा है?
‘कुली’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
पहले हफ्ते में निराशाजनक परफॉर्म करने के बाद लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर क्राइम थ्रिलर ‘कुली’ के कलेक्शन में दूसरे वीकेंड पर खूब उछाल देखा गया. इसी के साथ इसने भारत में ₹250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और दुनिया भर में ये ₹500 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है.
बता दें कि दूसरे शुक्रवार को ‘कुली’ ने ₹5.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं फिर दूसरे वीकेंड पर इसने जोरदार वापसी की. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार (10वें दिन) को ₹10.50 करोड़ की कमाई की और रविवार (11वें दिन) को ₹11.35 करोड़ की कमाई की, जिससे इसकी घरेलू बाजार में कुल कमाई ₹257.35 करोड़ (नेट) हो गई.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 12वें दिन 3 करोड का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘कुली’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 260.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘कुली’ के निशाने पर ‘पोन्नियिन सेल्वन’
कुली ने रिलीज के 11वें दिन थलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाम के 252.71 तकोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था और देश की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. वहीं अब इसके निशाने पर पोन्नियन सेल्वन (266.54 करोड़) है. फिल्म ने 12वें दिन 260.35 करोड़ कमा लिए हैं और पोन्नियिन सेल्वर को मात देने के लिए इसे 6 करोड चाहिए. उम्मीद है कि फिल्म एक- दो दिन में ये मील का पत्थर भी पार कर लेगी और देश की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
देश की हाईएस्ट ग्रॉसिंग टॉप 5 तमिल फिल्में
- 2.0- 407.05 करोड़
- जेलर- 348.55 करोड़
- लियो-341.04 करोड़
- पोन्नियिन सेल्वन- 266.54 करोड़
- कुली- 257.35 करोड़ (कमाई जारी है..)
कुली कास्ट
‘कुली’ में रजनीकांत न नागार्जुन अक्किनेनी ने लीड रोल प्ल किया है. वहैं आमिर खान, सौबिन शाहिर, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, रचिता राम, कन्ना रवि, रेबा मोनिका जॉन, मोनिशा ब्लेसी, काली वेंकट, लोलू सभा मारन, दिलेथे कार्थी, रविकांत, रीते करथ और करथ राघवेंद्र सपोर्टिंग रोल्स में हैं.
ये भी पढ़ें:-Tanya Mittal Lifestyle: तान्या मित्तल कौन हैं? जानें- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट की लाइफस्टाइल से लेकर नेटवर्थ तक सबकुछ