Rajasthan Kota power line maintenance power cut shutdown schedule issued private power company…

कोटा में आज बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटे की बिजली की कटौती की जाएगी।
.
इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक: शास्त्री नगर, दादाबाड़ी विस्तार योजना, गणेश तालाब, बसंत विहार, मोदी कॉलेज इलाकों की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: शिव सागर 1 व 2, आरके सिटी, गोपाल विहार, शिवाजी नगर, वैशाली नगर, शिवाजी नगर स्पेशल, विनायक रेजीडेंसी, चंदन नगर, कृष्णा विहार, बालाकुंड, केशवपुरा सर्किल, बसंत विहार आंशिक, अग्रसेन नगर, मुक्तिधाम, एमडी मिशन, हनुमान मंदिर बालाकुंड, अग्रसेन कॉलोनी, गणेश तालाब, आरएसी क्वार्टर ब्लॉक ए, बी, बालाकुंड, चित्रगुप्त कॉलोनी, बसंत विहार स्पेशल, फोरेंसिक लैब, सुभाष सर्किल, महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 2 से 7 तक, संतोषी नगर, केशवपुरा, केशवपुरा सेक्टर 2, 4, 6, 7, केशव मार्केट मुख्य सड़क की दुकानें, संतोषी नगर, पटेल मार्केट आरएचबी कॉलोनी और आसपास के इलाकों की चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक: अजय आहूजा नगर और विनोभा भावे नगर इलाकों की 3 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।