मनोरंजन

Mahavatar Narsimha Collection:क्या करके मानेगी ‘महावतार नरसिम्हा’? एक महीने बाद भी कर रही इतना…

एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया है, यह फिल्म ‘सैयारा’ तूफ़ान के दौरान रिलीज़ हुई थी, फिर भी इसने अपनी अलग पहचान बनाई. यहां तक कि वॉर 2 और कुली की रिलीज़ के बाद इसकी कमाई में भारी गिरावट आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हाल ही में फिल्म ने सिनेमाघरों में एक महीना पूरा किया, लेकिन इसकी कमाई का सिलसिला अब भी जारी हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 32वें दिन यानी पांचवें मंडे टेस्ट में क्या कमाल किया है.

‘महावतार नरसिम्हा’ ने 32वें दिन कितन की कमाई?
बेहद कम उम्मीदों के बीच रिलीज़ हुई भारतीय एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अब तक ऐतिहासिक कमाई की है. एनीमेशन जॉनर में, इसने सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पहले ही सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. इस सफलता के पीछे इसके तेलुगु डब वर्जन की अहम भूमिका रही है.

बता दें कि महावतार नरसिम्हा पांच भारतीय भाषाओं: हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज़ हुई थी. दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ, इस फिल्म ने 31 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 231.75 करोड़ की नेट कमाई कर ली है, इसमें से, हिंदी वर्जन में इसने सबसे ज्यादा 175.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद तेलुगु वर्जन में इसने अब तक 45.35 करोड़ की कमाई की है. बाकी अन्य भाषाओं में कमाए हैं.

  • वही सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 32वें दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 32 दिनों की कुल कमाई अब 233 करोड़ रुपये हो चुकी है.

250 करोड़ से कितनी दूर ‘महावतार नरसिम्हा’ 
‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 32वें दिन भी एक करोड़ से ज्यादा कमाई की है. हालांकि इसकी कमाई में भी पांचवें मंडे गिरावट देखी गई. इन सबके बीच अब ये 250 करोड़ी बनने की ओर बढ़ रही है. अगर फिल्म इसी तरह कारोबार करती रही और इसके छठे वीकेंड में इसकी कमाई में तेजी आई तो ये 250 करोड़ी बन सकती है. इस मील के पत्थर को पार करने के लिए इसे 17 करोड़ की और जरूरत है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म ये आंकड़ा छू पाती है या नहीं.

‘महावतार नरसिंह’ के बारे में
यह फिल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक, भगवान नरसिंह की पौराणिक कथा पर आधारित है. यह विष्णु के दिव्य अवतारों, विशेष रूप से नरसिंह, के अर्ध-मानव और अर्ध-सिंह रूप पर केंद्रित है, जिसे भगवान विष्णु ने राक्षस राजा हिरण्यकश्यप को हराने और उसके भक्त पुत्र प्रह्लाद की रक्षा के लिए धारण किया था. यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 12: ‘वॉर 2’ का दूसरे मंडे टेस्ट में हुआ बुरा हाल, अब फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता! जानें- 12 दिनों का कलेक्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button