iPhone 17 Pro में मिलने वाले हैं ये धाकड़ फीचर्स, महंगे से महंगे फोन के छूट जाएंगे पसीने

iPhone 17 Pro Expected Features: अगले महीने ऐप्पल अपनी आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स इस लाइनअप का हिस्सा होंगे. आईफोन 17 प्रो मॉडल इस लाइनअप के सबसे महंगे और फीचर-लोडेड फोन होंगे. आईफोन 17 प्रो में कंपनी ने इस बार कई बदलाव भी किए हैं. आइए जानते हैं कि आईफोन 17 प्रो में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.
रियर डिजाइन में बड़ा बदलाव
इस बार नई आईफोन सीरीज का प्रो मॉडल काफी अलग दिख सकता है. ऐप्पल ने इसके रियर डिजाइन में बदलाव करते हुए रेंक्टेंगुलर कैमरा बंप दिया है, जो फोन को एक नया लुक दे रहा है. इसके अलावा इस बार इसे टाइटैनियम की जगह एल्युमिनियम और ग्लास फिनिशिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
कैमरा सेटअप होगा अपग्रेड
आईफोन अपने शानदार कैमरा के लिए जाने जाते हैं. जानकारी मिल रही है कि आईफोन 17 प्रो में 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, वहीं फ्रंट में 24MP का लेंस दिया जाएगा. यह मॉडल फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा.
शानदार डिस्प्ले, स्ट्रॉन्ग कनेक्टिविटी
ऐसे कयास हैं कि 17 प्रो मॉडल में कंपनी मैट फिनिश के साथ एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले दे सकती है. आईमैक और आईपैड प्रो में ऐसा डिस्प्ले दिया जा रहा है. इसके साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऐप्पल ने एंटीना सिस्टम को भी इम्प्रूव किया है, जिससे 5G, वाई-फाई और ब्लूटूथ में स्ट्रॉन्ग कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
शक्तिशाली होगी बैटरी
प्रो मॉडल में इस बार कंपनी दमदार बैटरी देने वाली है. माना जा रहा है कि प्रो मैक्स में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिस कारण आईफोन की मोटाई थोड़ी बढ़ सकती है. प्रो मॉडल की बैटरी कैपेसिटी की जानकारी अभी तक नहीं आई है.
ऐप्पल की सबसे एडवांस्ड चिप
ऐप्पल इस बार प्रो मॉडल्स को अपनी सबसे एडवांस्ड A19 Pro से लैस करेगी. यह 3nm प्रोसेस पर बनी है और यह परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाने के साथ-साथ एनर्जी एफिशिएंट भी है. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी इन मॉडल्स में 12GB रैम दे सकती है, जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाएगी.
ये भी पढ़ें-