Two accused of stealing light transformer arrested, goods recovered | लाइट ट्रांसफॉर्मर चुराने…

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत लाइट ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराए 2 ट्रांसफॉर्मर बरामद किए है। साथ ही वारदात में उपयोग में ली गई ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया हे
.
पुलिस के अनुसार शिव साजीतड़ा डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार ने शिव थाने में 21 अगस्त को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 20 की रात को अज्ञात चोरों ने गांव निंबला में जलदाय विभाग के ट्यबवैल नंबर 26 खाता संख्या 17150008 तथा ट्यबूवैल नंबर 15 खाता संख्या 17150010 के लाइट ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज पुलिस के निर्देशानुसार क्राइम की रोकथाम के लिए और आरोपी को पकड़ने के लिए एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी मानाराम गर्ग के सुपरविजन, शिव थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाई गई। एएसआई सवाईराम की टीम ने जलदाय विभाग के ट्यूबवेल से ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदात को लेकर चोरों की तलाश शुरू की। तकनीकी और सूचना के आधार पर दो संदिग्ध किशनदान पुत्र पाबुदान निवासी सांगड जैसलमेर, नाथुराम पुत्र तगाराम निवासी खिरोडी झाब जालोर को डिटेन किया गया।
पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने साथी के साथ मिलकर गांव निंबला में दो लाइट ट्रांसफॉर्मर चोरी करना स्वीकार किया। इस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए दोनों ट्रांसफॉर्मर को बरामद किया गया। वहीं वारदात में उपयोग में लिया गया बिना नंबरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त की गई। फिलहाल दोनों से उसके साथियों और अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल डालूराम, चंद्रप्रकाश, लुंभाराम, रेशमाराम, आएएसी भाखराराम, महेंद्र कुमार शामिल रहें।