खेल

कार बनाने वाली कंपनी बनना चाहती है टीम इंडिया की टाइटल स्पांसर, एशिया कप से पहले BCCI ने शुरू…

बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल स्पांसर कंपनी ड्रीम11 के बीच करार खत्म हो गया है. 2023 से ड्रीम11 टीम इंडिया की टाइटल स्पांसर थी, लेकिन हाल ही में नए ऑनलाइन गेमिंग बिल लागू होने के बाद फैंटसी स्पोर्ट्स कंपनी का करार खत्म हो गया है. इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने की है.

बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सरशिप को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एशिया कप शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं, इससे पहले ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा समेत कुछ और कंपनियों ने स्पॉन्सरशिप करार करने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि एशिया कप से पहले कोई करार हो, इसकी संभावना बहुत कम है.

कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन गेमिंग बिल कानून लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है. इस नियम के तहत भारत में रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लग गया है, इसके खिलाफ सख्त कानून बने हैं. इसके बाद ही बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच करार खत्म हो गया, जो 2026 तक चलना था.

देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, “नए नियमों के बाद BCCI स्पॉन्सरशिप की डील ड्रीम 11 या अन्य गेमिंग कंपनी के साथ नहीं रख सकती. नए नियम के तहत अब इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं है. अब हम दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं और इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हम स्पांसर की तलाश में है और अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. जब कुछ तय होगा तो इसकी जानकारी हम मीडिया को देंगे.”

BCCI और ड्रीम11 के बीच 44 मिलियन डॉलर में हुआ था करार

ड्रीम11 ने 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पांसर के अधिकार ख़रीदे थे. ये 3 साल के लिए डील हुई थी, जो 2026 तक चलनी थी. हालांकि ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद ये समय से 1 साल पहले खत्म हो गया. ड्रीम11 ने ये अधिकारी 44 मिलियन डॉलर (करीब 358 करोड़ रुपये) में खरीदे थे.

एशिया कप 2025 से पहले नया करार मुश्किल

यूएई में एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा. टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है, जिसमें अब 2 हफ्ते ही बचे हैं. अधिकारी ने कहा कि एशिया कप से पहले नया स्पॉन्सरशिप करार मुश्किल है. उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम के नए टाइटल स्पांसर के लिए प्रक्रिया चल रही है. हमें इसके लिए विज्ञापन देना है, जिसके बाद प्रस्ताव आएंगे. उनकी समीक्षा करके हम फैसला लेंगे, इसमें समय लगेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button