मनोरंजन

गणेश चतुर्थी से पहले बेटियों संग बप्पा को घर लाए गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, वीडियो वारयल

गणेश चतुर्थी 2025 आने ही वाली है, और टेलीविजन की प्यारी जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने एक बार फिर अपनी परंपरा को जीवित रखा है. भगवान गणेश के परम भक्त माने जाने वाले इस जोड़े ने अपनी बेटियों लियाना और दिविशा के साथ गणपति बप्पा का घर में स्वागत किया है.

देबिना-गुरमीत ने बेटियों संग किया गणपति बप्पा का वेलकम
25 अगस्त, 2025 की रात, गुरमीत और देबिना को अपनी गणपति की मूर्ति लेकर घर जाने से पहले एक मूर्ति की दुकान पर जाते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, इस जोड़े को अपनी बेटियों के साथ प्यार से मूर्ति ले जाते हुए देखा जा सकता है. परंपरा का पालन करते हुए, मूर्ति का चेहरा एक कपड़े से ढका हुआ था.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग गणपति बप्पा की बड़ी सी मूर्ति लिए हुए हैं और फिर गुरमीत चौधरी नारियल फोड़कर बप्पा का स्वागत करते हैं. देबीना दोनों बेटियों को संभालते हुए दिख रही हैं जबरि गुरमीत चौधरी अन्य लोगों के साथ मिलकर बप्पा की मूर्ति को एक टैंपों में रखते हुए नजर आ रहे हैं.  दिलचस्प बात ये है कि सालों ये ये जोड़ा अपने बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने का कोशिश करता रहा है, ताकि लियाना और दिविशा भारत की विरासत से गहरा जुड़ाव महसूस करें. उनके फैंस अक्सर इस बात की सराहना करते हैं कि कैसे वे अपने सफल टेलीविज़न करियर और मूल्यों और आस्था पर बेस्ड पर्सनला लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखते हैं.

 


गुरमीत और देबिना वर्क फ्रंट और पर्सनल लाइफ
इस जोड़ी की लव स्टोरी भी काफी पॉपुलर है. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 2006 में गुपचुप शादी कर ली थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की घोषणा 2011 में की थी. तब से, उन्होंने एक खूबसूरत परिवार बनाया है. इनकी दो बेटियां हैं. इन्होंने  अप्रैल 2022 में पहली बेटी लियाना का वेलकम किया था और नवंबर 2022 में अपनी दूसरी बेटी दिविशा का स्वागत किया था.

फ़िलहाल, दोनों पति-पत्नी और पंगा सीरीज़ में साथ नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 12: ‘वॉर 2’ का दूसरे मंडे टेस्ट में हुआ बुरा हाल, अब फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता! जानें- 12 दिनों का कलेक्शन



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button