मनोरंजन

गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों पर पहलाज निहलानी ने किया रिएक्ट, बोले- वो कभी अलग नहीं…

एक्टर गोविंदा और पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक की अफवाहें हाल ही में तेजी से वायरल हुईं. हालांकि, उनकी टीम और बेटी टीना ने इन खबरों को झूठा बताया. अब उनके तलाक की अफवाहों पर प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने रिएक्ट किया है.  

पिंकविला से बातचीत में पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर को लेकर और सुनीता के उस बयान को लेकर रिएक्ट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि गोविंदा जिन लोगों के साथ हैं वो उन्हें बढ़ने नहीं दे रहे. गोविंदा का पंडितों की बात मानने को लेकर भी उन्होंने रिएक्ट किया.

पहलाज ने कहा, ‘वो जो बोली हैं वो गलत नहीं बोली हैं. वो तो सही हैं. क्योंकि पंडितों ने जो बेड़ा गर्क कर दिया हैं.’


सुनीता और गोविंदा के तलाक पर क्या बोले पहलाज

आगे पहलाज ने सुनीता और गोविंदा के तलाक को लेकर कहा, ‘पता नहीं वो तो मुझे. लेकिन वो कभी अलग नहीं होंगे. किसने बोला कि वो तलाक भी फाइल किए. मैं बोला कि वो दोस्तों की तरह हैं. फैमिली के तौर पर बोलो, वर्क पार्टनर सोचो, कभी मैंने ऐसा दोनों के बीच में देखा ही नहीं.’

पहलाज ने उस पल को याद किया जब गोविंदा और सुनीता ने छुपकर शादी की थी और इंडस्ट्री में किसी को नहीं बताया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे मालूम ही नहीं था. शादी भी हो गई वो भी नहीं मालूम था. 86 के बाद ही किया उसने लेकिन मुझे नहीं मालूम था. जरुरी नहीं हैं न कि शेयर करें. हमलोग सेट पे ही मिलते हैं.’

बता दें कि हाल ही में गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना ने उनके तलाक को लेकर रिएक्ट किया और इन खबरों को झूठा बताया. टीना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘इतनी खूबसूरत फैमिली को लेकर मैं ब्लेस्ड फील करती हूं. हमें मीडिया और फैंस से जो प्यार और चिंता मिल रही हैं उन्हें लेकर मैं आभारी हूं.’

ये भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 12: ‘वॉर 2’ का दूसरे मंडे टेस्ट में हुआ बुरा हाल, अब फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता! जानें- 12 दिनों का कलेक्शन



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button