राज्य

Electricity will be off for 3 to 4 hours in Bhilwara today | भीलवाड़ा में आज 3 से 4 घंटे बंद…

इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस वर्क के चलते आज मंगलवार को भीलवाड़ा शहर के कुछ क्षेत्रों में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक और कुछ में दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

.

इन क्षेत्रों में सुबह 8 से 12 बजे तक बिजली बंद

बिजली विभाग के एईन नीरज शर्मा ने बताया कि 11 केवी हरणी फीडर से संबंधित क्षेत्र चंद्रशेखर आजाद नगर सेक्टर 1 से 7 , एम सेक्टर, मॉडर्न मिल के पीछे, आजाद नगर आधार माल , ग्राम भारती , सज्जन विला,गर्ग डिपार्टमेंटल,इंडियन गैस एजेंसी के आसपास , शक्ति नगर कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

ये एरिया दोपहर 1 से 4 बजे तक होंगे प्रभावित

इसी तरह 11 केवी यूडीएआई फीडर के स्वास्तिक प्रोसेस, एसबी सिल्क , आदर्श, राधिका , तुलसी , कोहिनूर , प्रताप , प्रिया , श्री नाथ , रोड़ास, गिर्राज पेपर मिल , आरटीओ ऑफिस , बालाजी फिटनेस , सुखवाल बेकरी आदि क्षेत्रों में दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button