Success due to regular study, got 562 marks, brought glory to Bikaner | आरपीवीटी टॉपर दिवाकर…

वेटरनरी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2025 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आरपीवीटी-2025 का परिणाम ऑनलाइन जारी किया।
.
परीक्षा में बीकानेर के दिवाकर पुरोहित ने 692 में से 562 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। मेरिट सूची में जयपुर के ओम प्रकाश यादव ने 559 अंक एवं हनुमानगढ़ के आशीष कुमार ने 555 अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है। राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट – 2025 का परीक्षा परिणाम 720 की जगह 692 अंक के आधार पर जारी हुआ है।
दरअसल, प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं पर आपत्तियों की जांच के लिए गठित की गई ग्रीवेंस-कमेटी ने आरपीवीटी-2025 के प्रश्न-पत्र से 7 प्रश्नों को डिलीट कर दिया था। ऐसे में इस प्रवेश-परीक्षा का परिणाम 180 के स्थान पर 173 प्रश्नों के आधार पर जारी किया गया है। प्रत्येक प्रश्न चार नंबर का निर्धारित है। बीवीएससी एण्ड एएच स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 3 अगस्त को राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2025 का आयोजन किया गया था।
तीन सरकारी कॉलेजों में 300 सीटें, 85% आरपीवीटी से भरी जाएंगी : तीन सरकारी वेटरनरी कॉलेजों में 300 सीटें निर्धारित है। इनमें 85% सीटों पर राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट की मेरिट से और 15% सीटों पर वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से प्रवेश होंगे।
रोज 6-7 घंटे की पढ़ाई से ही सफलता
राजस्थान प्री- वेटरनरी टेस्ट के टॉपर दिवाकर पुरोहित ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि यह सफलता कोचिंग व स्कूल के अलावा रोजाना 6 से 7 घंटे नियमित अध्ययन करके हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय सिंथेसिस के गुरूजनों व माता पिता को दिया। दिवाकर ने कक्षा 12वीं के साथ ऑल राजस्थान प्रथम रैंक प्राप्त की है।
“काउंसलिंग की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। परिणाम विवि की वेबसाइट www.rajuvas.org से अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी व पासवर्ड द्वारा डाउनलोड करें।”
-प्रो. उर्मिला पानू, समन्वयक, आरपीवीटी