बिजनेस

Trump fires Federal Reserve Governor Lisa Cook | ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को…

वॉशिंगटन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लिसा कुक मई 2022 में फेडरल रिजर्व के बोर्ड में शामिल हुई थीं और वह इस बोर्ड की पहली अश्वेत महिला गवर्नर बनीं थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को उनके पद से हटा दिया है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी। लिसा कुक को 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था।

उन्होंने कहा- लिसा कुक को तत्काल प्रभाव से फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से हटाया जा रहा है। इस कदम ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। माना जा रहा है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है।

मॉर्गेज फ्रॉड के आरोपों के बाद हटाया गया

हाल ही में उनपर मॉर्गेज फ्रॉड (गृह ऋण में धोखाधड़ी) का आरोप लगा था। ये आरोप फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी (FHFA) के डायरेक्टर बिल पुल्टे ने लगाए, जो ट्रम्प के कट्टर समर्थक और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आलोचक माने जाते हैं।

  • बिल पुल्टे का आरोप है कि जून 2021 में लिसा कुक ने मिशिगन में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी और 15 साल के मॉर्गेज एग्रीमेंट में इसे अपना प्रिंसिपल रेजिडेंस यानी मुख्य घर बताया था।
  • इसके एक महीने बाद जुलाई 2021 में कुक ने जॉर्जिया के अटलांटा में एक और प्रॉपर्टी खरीदी और 30 साल के एग्रीमेंट में इसे भी अपना मुख्य घर बताया था।
  • पुल्टे ने कहा- ‘जो महिला अपनी ब्याज बचाने के लिए झूठ बोल रही है, वह ब्याज दरों को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी कैसे ले सकती है?’

ट्रम्प ने 22 अगस्त को लिसा कुक से इस्तीफा मांगा था

पुल्टे ने 20 अगस्त को इस मामले को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) को एक क्रिमिनल रेफरल भेजा था। इसके बाद जस्टिस डिपार्टमेंट के वकील एड मार्टिन ने फेड चेयर जेरोम पॉवेल को पत्र लिखकर लिसा कुक को तुरंत हटाने की मांग की।

ट्रम्प ने भी इस मुद्दे को तूल देते हुए पहले कुक से इस्तीफा मांगा और फिर 22 अगस्त को ऐलान किया कि अगर कुक इस्तीफा नहीं देतीं, तो वह उन्हें बर्खास्त कर देंगे। आखिरकार, 26 अगस्त को ट्रम्प ने अपने वादे को अमल में लाते हुए कुक को हटा दिया।

लिसा कुक बोलीं- किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं देंगी

लिसा कुक ने इन आरोपों का जवाब देते हुए साफ कहा कि वह किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं देंगी। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैंने मीडिया से पता चला कि FHFA डायरेक्टर बिल पुल्टे ने मेरे 4 साल पुराने मॉर्गेज एप्लिकेशन के आधार पर क्रिमिनल रेफरल बनाया है, जो कि मेरे फेडरल रिजर्व में शामिल होने से पहले का है। मैं किसी ट्वीट के आधार पर दबाव में इस्तीफा नहीं दूंगी।

मैं अपने वित्तीय इतिहास से जुड़े सवालों को गंभीरता से ले रही हूं और सही जानकारी जुटाकर इसका जवाब दूंगी।”

कुक ने यह भी कहा कि वह इन आरोपों का जवाब देने के लिए तथ्यों को इकट्ठा कर रही हैं। हालांकि, ट्रम्प प्रशासन ने उनके जवाब का इंतजार नहीं किया और सीधे बर्खास्तगी का रास्ता चुना।

क्या ट्रम्प के पास है हटाने का अधिकार?

फेडरल रिजर्व के गवर्नर को हटाना इतना आसान नहीं है। फेडरल रिजर्व एक्ट 1913 के तहत, राष्ट्रपति किसी गवर्नर को केवल “कारण” दिखाकर ही हटा सकता है, जैसे कि गंभीर पेशेवर कदाचार या मालफीज़न्स।

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि बिना किसी ठोस सबूत या कोर्ट में दोष सिद्ध होने के लिसा कुक को हटाना कानूनी रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

कोलंबिया लॉ स्कूल के प्रोफेसर लेव मेनेंड और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया के प्रोफेसर पीटर कोंटी-ब्राउन ने कहा कि अभी तक कुक के खिलाफ लगे आरोप “पर्याप्त” नहीं हैं, और अगर यह मामला कोर्ट में गया, तो यह जटिल हो सकता है।

इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फेडरल रिजर्व को एक “यूनिकली स्ट्रक्चर्ड, क्वasi-प्राइवेट इकाई” माना है, जिसका मतलब है कि इसके गवर्नर्स को हटाने की प्रक्रिया अन्य स्वतंत्र एजेंसियों से अलग है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button