haryana Vidhansabha monsoon session Update | CM Nayab Saini, Bhupinder Singh Hooda | हरियाणा…

सदन में संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज (26 अगस्त) तीसरा दिन है। भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर आज कांग्रेस के काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इससे पहले 22 अगस्त को कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया था। स्पीकर को 6 बार कार
.
इसे लेकर स्पीकर हरविंद्र कल्याण को सर्वदलीय बैठक तक बुलानी पड़ी थी। बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर 26 अगस्त को चर्चा होगी। हालांकि, मनीषा के पिता वीडियो जारी कर नेताओं से राजनीति न करने की अपील कर चुके हैं। कल यानी 24 अगस्त को दूसरे दिन की कार्यवाही में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया था।
25 अगस्त को दूसरे दिन की कार्यवाही में CET पर बात करते कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला और सीएम नायब सिंह सैनी।
पहले दिन की कार्यवाही में क्या-क्या हुआ जानिए…
- BAC ने 27 अगस्त तक सत्र मंजूर किया: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि मानसून सत्र 27 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गई।
- कांग्रेस विधायक बिना नेता चौथी बार पहुंचे: कांग्रेस के 37 विधायक लगातार चौथी बार बिना विधायक दल नेता के विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। कांग्रेस हाईकमान की तरफ से अभी तक नेता विपक्ष पर फैसला नहीं लिया गया है। इस पर अनिल विज ने तंज भी कसा कि कांग्रेस में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है।
- प्रश्नकाल शुरू होते ही हंगामा मचा: कार्यवाही की शुरुआत में शोक संदेश पढ़े गए। जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ तो मनीषा की मौत पर हंगामा शुरू हो गया। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। इसके बाद सीएम सैनी ने भी कहा सदन में सवाल पर बहस कर लें लेकिन ये ऐसा नहीं करेंगे। कांग्रेस के हंगामे से पहले दिन 6 बार कार्यवाही स्थगित की गई।
22 अगस्त को पहले दिन की कार्यवाही के दौरान वेल के पास प्रदर्शन करते कांग्रेस विधायक।
दूसरे दिन की कार्यवाही में क्या-क्या हुआ जानिए…
- CET एग्जाम को लेकर हंगामा हुआ: दूसरे दिन की कार्यवाही में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने गड़बड़ी और पेपर के लेवल पर सवाल उठाए। इसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मैंने यूट्यूब पर वीडियोज देखी थीं, कहीं भी दिक्कत सामने नहीं आई। 2 दिन में करेक्शन पोर्टल खुलेगा।
- पूर्व विधायकों को सरकार ने राहत दी: सदन में हरियाणा विधानसभा सदस्य (वेतन, भत्ते एवं पेंशन सदस्य) संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया गया। इसके तहत पूर्व विधायकों को 10 हजार रुपए का मेडिकल अलाउंस मिलेगा। यह फैसला छोटे मेडिकल बिलों के लिए किया गया है।
- CM सैनी का 121 लोगों को नौकरी का ऐलान: CM सैनी ने यह भी ऐलान किया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वाले 121 लोगों के परिवारों के सदस्यों को हरियाणा सरकार में उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
- सैनी-हुड्डा आमने-सामने हुए: इसके अलावा, सदन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने हो गए। मंत्री श्रुति चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं समस्याओं का समाधान कर दूंगी। तभी हुड्डा खड़े हुए और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कहा कि तुम ये पोर्टल-वोर्टल का खेल छोड़ दो।