Jain family gave financial support to the committee | समिति को जैन परिवार ने दिया आर्थिक सहयोग…

हनुमानगढ़| व्यापार मण्डल शिक्षा समिति द्वारा संचालित वीएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को विशिष्ट प्रशासनिक कार्यालय के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। यह कार्य संजय कुमार जैन की ओर से अपनी माता स्व. लज्जा देवी व पिता स्व. बहादुर चंद जैन की याद में सहयोग र
.
इस मौके पर वीएम शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सर्राफ ने कहा कि पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. बहादुर चंद जैन समाज व शिक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील थे। उनका योगदान आज भी प्रेरणा का स्रोत है। मुख्य अतिथि एमआरजी ग्रुप के विजय गोयल ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ होती है और जैन परिवार का यह योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस दौरान राजेश जैन, अभय जैन, दिनेश जैन, पुष्प जैन, विनित जैन, मोहित जैन, कीर्ति जैन, कमल जैन, जिनेश्वर जैन व जितेश जैन भी विचार रखे। इस दौरान समिति उपाध्यक्ष संजय जैन, सहसचिव विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, निदेशक प्यारे लाल गोयल, प्रिंसिपल किरण राठौड़, संजू गाडिया, प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, व्यापारी नेता घनश्याम भादू, प्रवीण जैन, अशोक लाटा, नरेश सर्राफ, बलदेव सिंह, जेपी गोदारा, हरिकृष्ण खदरिया, रवि तलवाड़िया, मनमोहन जिन्दल, जगपाल सिंह, श्रीकांत चाचाण, संजय सर्राफ, राजू मितल, दुलीचंद जलंधरा, मुकेश डूडी, रविंद्र पाल, सुनील गोयल, दीपक तंवर, दीपक गोयल, बबलुभान गर्ग, ऋषभ बंसल आदि व्यापारी मौजूद थे।