Foul smell in the village due to the contaminated water of Johar, memorandum submitted to the…

हनुमानगढ़| टिब्बी उपखण्ड क्षेत्र के गांव बेहरवाला कलां में बने जोहड़ के दूषित पानी से गांववासियों का जीवन दूभर हो गया है। मृत मछलियों के कारण फैली दुर्गंध से स्कूल के बच्चों व आमजन का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जोहड़ में पि
.
परिणामस्वरूप पूरे गांव में बदबू फैल रही है। पास के गुरुघर व विद्यालय के बच्चों का पढ़ाई करना असंभव हो गया है और कई दिनों से छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि ग्रामीणों ने पहले भी इस समस्या की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी, किंतु कार्रवाई नहीं हुई।
पिछले पांच वर्षों का मछली पालन का लेखा-जोखा भी सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस मौके पर भाजपा नेत्री गुलाब सिंवर, विचित्र सिंह, राजवीर सिंह, धनपत राम, रमनदीप सिंह, लाभ सिंह, मखन सिंह, बलकार सिंह, कौर सिंह, नरेंद्र कुमार, जगदीप सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।