राज्य

Jamli drain culvert became a problem for 40 villages | जामली नाले की पुलिया बनी 40 गांवों के…

घंटाली-अरनोद मुख्य सड़क पर स्थित जामली नाले की पुलिया स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। बरसात की शुरुआत में ही नाले में उफान आने से पुलिया पर पानी बहने लगता है। इससे आसपास के 40 गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट जाता है।

.

पुलिया पर पानी बहने से स्कूली बच्चों और शिक्षकों को आने-जाने में परेशानी होती है। किसान और मजदूरों को भी अपने काम पर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, जिससे कई बार जान का जोखिम भी उठाना पड़ता है।

जामली निवासी बालू भील के अनुसार, स्थानीय लोग लंबे समय से प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पुलिया के निर्माण से जामली, वरदा, उमरिया पाड़ा, डुंगलावाणी, महुवाल, घंटाली, नालपाड़ा, ठैचला, काकरवाड़ा, बोरी, बानघाटी, केसरपुरा, हरवर ठीकरिया, रत्नाघर, सुरपुर और सिधड़ीमऊड़ी सहित कई गांवों के हजारों लोगों को राहत मिल सकती है।

स्थानीय लोगों ने पंचायत सरपंच से लेकर जिला कलेक्टर और पीडब्ल्यूडी तक सभी अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। हर साल बरसात के मौसम में तीन महीने तक पुलिया पर पानी बहता रहता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button