National Executive of All India Bishnoi Youth Organization formed | अखिल भारतीय बिश्नोई युवा…

जोधपुर निवासी राजू कांवा को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राजेश पंवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीकानेर के लालासर साथरी धाम पर अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जोधपुर के राजू कांवा को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। यह बैठक राष्ट्रीय संरक्षक राजीव गोदारा, किरण प्रवीण धारणि
.
इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। साथ ही कई प्रदेशाध्यक्षों और महासचिवों की नियुक्तियां भी की गई। संगठन के माध्यम से सभी ने श्री गुरु जंभेश्वर भगवान के आदर्शों को आगे बढ़ाने और युवाओं की बेहतरी के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया।
जोधपुर से मिली प्रमुख जिम्मेदारियां
जोधपुर से कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गईं। इनमें राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनील गोदारा, प्रवक्ता के रूप में राजेश पंवार, सह सचिव पद पर प्रेम खुडाला को नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय माता अमृतादेवी प्रकल्प की प्रभारी डॉ. मंजू बिश्नोई और पर्यावरण प्रकल्प के सह प्रभारी के रूप में श्याम बाबल को जिम्मेदारी सौंपी गई।
संस्थापक के आदर्शों पर चलने का संकल्प
नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू कांवा ने अपने संबोधन में कहा कि “हम श्री गुरु जंभेश्वर भगवान के द्वारा स्थापित नियमों व सिद्धांतों, समाज की परंपराओं व संगठन के संस्थापक स्व. प्रवीण धारणियां जी के विचारों व आदर्शों पर चलकर समाज व देश के युवाओं की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।”
इस अवसर पर देशभर से बिश्नोई समाज के युवा उपस्थित थे। हरियाणा से संजय लांबा और प्रवीण पूनिया, मध्य प्रदेश से सुहागमाल पंवार और लोकेश सहारण, जयपुर से भजनलाल मांझू और सुधीर कड़वासरा, तथा उत्तर प्रदेश से गौरव बिश्नोई सहित अनेकों युवा प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए।
बिश्नोई समाज के युवाओं और लोगों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह संगठन गुरु जंभेश्वर जी के 29 नियमों और पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यकारिणी के गठन के साथ ही संगठन अब माता अमृता देवी प्रकल्प और पर्यावरण संरक्षण जैसे विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा और युवा कल्याण के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को और तेज करने की तैयारी कर रहा है।