Rajasthan Evening Bulletin News Update; Ajmer Kekri Online Betting Suicide | Jaipur | राजस्थान…

.
आज की सबसे बड़ी खबर बारिश से जुड़ी है। राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई शहरों और गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। कोटा यूनिवर्सिटी ने 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा…
पहले टॉप 5 खबरें…
1. पंचायत चुनाव कराने के एकलपीठ के आदेश पर रोक राजस्थान में पंचायत चुनावों को लेकर हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश पर डिवीजन बेंच ने रोक लगा दी है। एकलपीठ ने 18 अगस्त के आदेश में सरकार को जल्द पंचायत चुनाव कराने के लिए कहा था। साथ ही सरकार के प्रशासकों को हटाने के आदेश पर भी रोक लगा दी थी। पूरी खबर पढ़ें
2. भारी बारिश के कारण कोटा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई शहरों, गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। कोटा यूनिवर्सिटी ने 26 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी। सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर पानी भर गया। सिरोही में नदी में कार बह गई। लोगों ने कार सवार महिला-पुरुष को बचा लिया। पूरी खबर पढ़ें
3. राजनाथ बोले- ऑपरेशन-सिंदूर में राजस्थान के लोगों का भी सहयोग रहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे देश को सभी सीमाओं से पूरा सहयोग मिला। राजस्थान के लोगों का भी सेना को सहयोग मिला। पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे नागरिकों को धर्म पूछकर मारा। लेकिन हमारी सेना ने आतंकवादियों को कर्म के आधार पर मारा। पूरी खबर पढ़ें
4. वायुसेना प्रमुख ने बीकानेर में मिग-21 विमान में उड़ान भरी भारतीय वायुसेना में 62 साल तक सर्विस देने के बाद मिग-21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर को रिटायर होगा। चंडीगढ़ एयरबेस में फाइटर जेट का विदाई कार्यक्रम होगा। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बीकानेर के नाल एयरबेस से विमान में उड़ान भरी। पूरी खबर पढ़ें
5. गहलोत बोले- वसुंधरा राजे की नकल कर रहे मुख्यमंत्री पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- जोधपुर में 15 अगस्त मनाकर क्या किया? वहां पर कोई विकास करते। जोधपुर का कायाकल्प करते। कोई घोषणा करते। वो तो कुछ नहीं हुई। जयपुर नहीं हमें वहां मनाना है। जैसे वसुंधराजी करती थीं। उसकी नकल कर रहे हैं मुख्यमंत्री। पूरी खबर पढ़ें
अब 4 अहम खबरें…
6. जैसलमेर में डायनासोर से भी पुराना जीवाश्म मिला जैसलमेर के मेघा गांव में जुरासिक काल के फाइटोसौर प्रजाति का जीवाश्म मिला है। वैज्ञानिका का दावा है कि यह जीवाश्म करीब 20 करोड़ साल पुराना है। उन्होंने इसे देश में जुरासिक काल की चट्टानों से फाइटोसौर जीवाश्म की पहली खोज बताया है। पूरी खबर पढ़ें
7. शादी के 43 साल बाद पति-पत्नी का तलाक शादी के 43 साल बाद पति-पत्नी का तलाक हो गया। पति ने 2021 में तलाक की अर्जी दायर की थी। पति ने कहा था- पत्नी एसी कमरे में साथ नहीं सोने देती। चरित्र पर लांछन लगाती है। जयपुर की फैमिली कोर्ट-1 ने इसे मानसिक क्रूरता माना और तलाक मंजूर किया। पूरी खबर पढ़ें
8. ऑनलाइन गेम में 1 लाख रुपए हारा, फंदे से लटका युवक अजमेर के केकड़ी में ऑनलाइन गेम में 1 लाख रुपए हारने पर युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक की जेब से 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवक ने लिखा- मेरी एक गलती मुझ पर भारी पड़ गई। थोड़े से लालच में आकर मैंने सब गंवा दिया। पूरी खबर पढ़ें
9. राजस्थान में 2 दिन नॉनवेज और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी राजस्थान में 2 दिन नॉनवेज और अंडे की दुकानें बंद रहेंगी। स्वायत्त शासन विभाग ने सोमवार को जारी आदेश में बताया कि 28 अगस्त को पर्युषण पर्व और 6 सितंबर को अनंत चर्तुदर्शी पर प्रदेशभर में नॉनवेज की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे। पहली बार अंडे बेचने पर भी रोक लगाई गई है। पूरी खबर पढ़ें
खबर जो हटकर है 10. दुकान में घुसे भालुओं की पार्टी, फ्रिज से दही निकालकर खाया सिरोही के माउंट आबू में सोमवार को एक मादा भालू अपने 2 बच्चों के साथ एक दुकान में घुस गई। भालू परिवार ने डेयरी में रखा फ्रिज खोलकर दही खाया और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें भी निकालीं। इतना ही नहीं भालुओं ने दुकान में रखा सामान इधर-उधर बिखेर दिया। पूरी खबर पढ़ें
कल कैसा रहेगा मौसम 11. उदयपुर समेत 3 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 26 अगस्त को उदयपुर-अजमेर समेत 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उदयपुर, सिरोही और पाली जिलों में भारी बारिश हो सकती है।