The girl was separated from her family in Swarupganj | स्वरूपगंज में परिजनों से बिछड़ गई थी…

बच्ची अपने परिजनों से बिछड़कर बनास बांध तक पहुंच गई थी।
सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 7 बजे बनास बांध के पास एक 7 वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में मिली। बच्ची वालोरिया के सिलवा फली निवासी काली है, जो अपने परिवार के साथ स्वरूपगंज कस्बे में आई थी।
.
समाजसेवी धनारी निवासी विक्रम कुमार और कालूराम ने पुलिस के निर्देश पर बच्ची को धनारी ले गए। परिजनों की तलाश में जब सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों तक सूचना पहुंची।
सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद परिजन थाना परिसर पहुंचे। बच्ची और परिजनों ने एक-दूसरे को पहचान लिया। पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस मामले में स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह और समाजसेवी विक्रम कुमार व कालूराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि बच्ची अपने परिजनों से बिछड़कर बनास बांध तक पहुंच गई थी।