राष्ट्रीय

Panipat UP Bike Riders Girl Molestation Viral Video| Haryana News | पानीपत में चलती बाइक से…

जीटी रोड पर युवती से छेड़खानी का प्रयास करता बाइक सवार।

हरियाणा के पानीपत शहर में जीटी रोड पर 2 युवकों ने चलती बाइक से पैदल जा रही युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

.

वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो बाइक नंबर से युवकों को ट्रेस किया गया। जिसके बाद पुलिस उन्हें उत्तर प्रदेश के बागपत के सिनौली गांव से पकड़कर ले आई।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद वह लंगड़ाते हुए नजर आए। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि दोनों पानीपत में पुराने कपड़ों का व्यापार करने आए थे। वापस लौटते वक्त उन्होंने छेड़छाड़ की कोशिश की थी।

दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार और संजीव कुमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को लेकर जाती पुलिस।

आरोपियों ने इस तरह वारदात को अंजाम दिया…

  • टेलीफोन एक्सचेंज के सामने घटना हुई: DSP सुरेश कुमार सैनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार को पानीपत शहर में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने कट पर हुई। यह कट भाजपा के विधायक प्रमोद विज के ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर है।
  • बाइक पर बैठे युवक ने युवती को छूना चाहा: DSP ने बताया है कि रविवार को दोनों आरोपी पानीपत आए थे। वे बरसत रोड पर एक गोदाम में वेस्ट (कबाड़) देखकर बाइक से वापस बागपत (यूपी) जा रहे थे। जब ये जीटी रोड से गुजर रहे थे, तभी टेलीफोन एक्सचेंज के सामने कट पर एक युवती और एक महिला रोड क्रॉस कर रही थीं। रोड क्रॉस करने के दौरान ही बाइक पर पीछे बैठे आरोपी संजीव ने युवती को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। हालांकि, वह सफल नहीं हुआ।
  • वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया: पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना का बाइक के पीछे चल रहे किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल दिया। जब यह वीडियो SP भूपेंद्र सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए।

वायरल वीडियो में बाइक का नंबर दिखा था, जिसे ट्रेस कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस…

  1. बाइक का नंबर ट्रेस किया: DSP सुरेश सैनी ने बताया है कि SP ने मामले का संज्ञान लेते हुए टीमें गठित की थीं। इसके बाद घटना की जांच करते हुए चौक की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई, जिसमें घटना को बारीकी से देखा गया। इसके बाद वीडियो में दिख रही बाइक का नंबर ट्रेस किया गया।
  2. पूछताछ में छेड़छाड़ की बात कबूली: पुलिस अधिकारी ने बताते हैं कि बाइक का नंबर ट्रेस होते ही आरोपियों पर दबिश दी गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने युवती से छेड़छाड़ करने का प्रयास करने की बात कबूल की। अब उनका मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है। दोनों पर छेड़छाड़ की धारा बीएनएस 74 और 78, 3(5) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

SP बोले- बदमाशी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि जिला पुलिस महिला विरूद्ध अपराधों को रोकने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए तत्पर है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को इसके आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन मामलों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है।

उन्होंने कहा- महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के लिए जिले में हॉटस्पॉट पॉइंट चिह्नित कर महिला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम, महिला थाना पुलिस की टीम व ईआरवी तैनात की गई है। उत्पीड़न या बदमाशी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button