राष्ट्रीय

Privilege motion brought against CM Sukhvinder Singh Sukghu Vs BJP MLA Sudheer Sharma |…

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा ने प्रिविलेज मोशन लाया है। सुधीर शर्मा ने सीएम पर सदन में बार-बार झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

.

इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सुधीर ने पत्र लिखकर दिया है। हम उसे एक्जामिन कर रहे हैं। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सुधीर ने पत्र में लिखा, साल 2025-26 के बजट भाषण में सीएम ने 25 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। पिछले साल मानसून सत्र में बताया कि 34 हजार से ज्यादा को रोजगार दिया गया है। इस साल स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने 23 हजार को रोजगार देने की बात कही।

इसी तरह सुधीर ने प्रिविलेज मोशन के साथ कई अन्य मसलों पर भी सीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

सुधीर शर्मा द्वारा स्पीकर को लिखे पत्र की कॉपी…

CM बोले-बिक्रम ठाकुर को पेखुवाला फोबिया हो गया विधानसभा के मानसून सत्र में आज ऊना के पेखुवाला में सोलर प्रोजेक्ट का मामला गूंजा। इसे लेकर सीएम सुक्खू और बीजेपी विधायक बिक्रम ठाकुर में तीखी बहस हुई। BJP विधायक ने इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोपों लगाए। इसका जवाब देते हुए सीएम सुक्खू ने कहा, बिक्रम ठाकुर को पेखुवाला प्रोजेक्ट का फोबिया हो गया है।

उन्होंने कहा, प्रोजेक्ट की DPR केंद्र ने बनाई। केंद्र में सरकार बीजेपी है, उनसे पूछा जाए। उन्होंने कहा, चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच CBI कर रही है, तथ्य हैं तो उन्हें दें। यदि उन्हें लग रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है तो ईडी को सबूत दें और एफआईआर करवाए। उन्होंने कहा, 15 सितंबर से प्रोजेक्ट फिर शुरू होगा।

विधानसभा में जवाब देते हुए सीएम सुक्खू।

प्रोजेक्ट में जमकर भ्रष्टाचार हुआ- बिक्रम इससे पहले बिक्रम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। जीरो प्वाइंट पर प्रोजेक्ट लगाया गया। आज पूरा प्रोजेक्ट जलमग्न है। 32 मेगावाट के इस प्रोजेक्ट आज तक कभी पूरी बिजली पैदा नहीं हुई। प्रोजेक्ट से आज भी जनरेटर से पानी हटाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, जिन शर्तों पर कंपनी को प्रोजेक्ट दिया गया, उनका आज तक पालन नहीं हुआ। उन्होंने कंपनी पर जुर्माना लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, पावर कॉरर्पोशन अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

विक्रम ठाकुर ने कहा, सीबीआई पेखुवाला प्रोजेक्ट की जांच नहीं कर रही। उन्होंने कहा, सीएम सुक्खू सदन को गुमराह न करें। दोपहर बाद दो बजे शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही शाम 6.50 बजे भी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button