3 kids mauled by dogs | अवारा कुत्तों ने 3 बच्चों को नोंचा: एक बालक के पैर का मांस तक बाहर आ…

जिला अस्पताल में भर्ती बालक देव, अनिका व रोहित।
अलवर शहर के मन्नाका रोड लाल कोठी के पास सोमवार शाम को अलग-अलग जगहों पर तीन साल की बच्चों सहित तीन बच्चों को आवारा कुत्तों ने काट लिया। एक बालक के पैर का मांस तक बाहर आ गया। तीनों का जिला अस्पातल में इलाज जारी है।
.
अलवर जिला अस्पताल में भर्ती देव (12) पुत्र पवन यादव निवासी तूलेड़ा अहीर बास सोमवार शाम को एनईबी में ट्यूशन से लौट रहा था। देव के साथ उसके चचेर भाई प्रशांत व तुषार थे। तीनों साइकिल से आ रहे थे। शाम 6 बजे मन्नाका रोड लाल कोठी के पास देव साइकिल से उतरकर दुकान पर कुछ सामान लाने गया तभी कुत्ते ने उसका पैर पकड़ लिया। उसके पैर पर बड़ा घाव हो गया। मांस तक बाहर आ गया। कुत्ते के अटैक के बाद सब चिल्लाए और बच्चे को छुड़ाया। देव छठी, प्रशांत 10वीं और तुषार 11वीं में पढ़ता है।
इसी जगह लाल कोठी के पास शाम को ही रोहित सैनी (16) पुत्र रोशन सैनी निवासी बावड़ी कुआं पटेल नगर मन्नाका रोड को पर कुत्ते ने अटैक कर दिया। रोहित खुद के घर से मौसी के घर जा रहा था। उसी कुत्ते ने रोहित के दोनों पैर काट लिए। उसका भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिता सैलून का काम करता है।
जिला अस्पताल में भर्ती बालक रोहित सैनी। जिसके कुत्ते ने दोनों पैर काट लिए।
तीसरी एक तीन साल की बालिका अनिका पुत्री जगदीश निवासी बल्लू का बास श्यामगंगा को शाम करीब 5 बजे घर के बाहर कुत्ते ने दबोच लिया। जिसके आंख, गाल, जांघ में कई जगहों पर नोंच लिया। पिता मजदूरी करते हैं। पांच बहन भाई हैं।