Accused of theft from Dharamshala arrested in Bundi | बूंदी में धर्मशाला से चोरी का आरोपी…

बूंदी पुलिस ने दरा माताजी के पास स्थित धर्मशाला से चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बूंदी पुलिस ने दरा माताजी के पास स्थित धर्मशाला से चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से दोनों मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।
.
पीड़ित लक्ष्मीनारायण मीणा 30 जुलाई को कलौली धर्मशाला में सो रहा था। रात करीब 1-2 बजे जब उसकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि धर्मशाला का मेन गेट टूटा हुआ था। दिलखुश मीणा की बाइक और चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन गायब था।
इतना ही नहीं, चोर माताजी रोड पर शराब के ठेके के सामने खड़ी एक अन्य मोटरसाइकिल भी चुरा ले गया था। मामला दर्ज होने के बाद इंद्रगढ़ थानाधिकारी रामलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से दो बाइक, मोबाइल फोन व लोहे का सरिया बरामद किया है।
गिरफ्तार राजेश उर्फ राजू (22) पुत्र हरिसिह बाबरिया निवासी जरेली टोरडी थाना मालपुरा टोंक का रहने वाला है। आरोपी आला दर्जे का नकबजन है, जो गैंग के साथ रात में बंद मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात करने का आदि है। पुलिस टीम में थानाधिकारी रामलाल, शंकरलाल, धर्मेन्द्र, हरिओम शामिल थे।