राज्य

6 arrested for illegally transporting gravel in Bhilwara | भीलवाड़ा में अवैध बजरी ले जाते 6…

अवैध बजरी खनन ओर परिवहन में शामिल 6 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

भीलवाड़ा जिले में बजरी के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फुलिया कला थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो डंपर और एक ट्रेलर को जब्त किया। बजरी के अवैध परिवहन में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार

.

फुलिया कला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हेड कॉन्स्टेबल प्रभु सिंह को डीएसटी इंचार्ज राजपाल सिंह ने सूचना दी कि खजुरिया के पास बजरी से भरे वाहनों और उन्हें एस्कॉर्ट करने वाले लोगों को डिटेन किया गया है।

इस पर थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से दो डंपर, बजरी भरा ट्रेलर और एक कार को जब्त किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बजरी को टोंक ले जा रहे थे। इनके पास बजरी लाने ले जाने संबंधित कोई कागज नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने एमएमडी एक्ट में मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया।

ये थे टीम में शामिल

कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में फुलिया कला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, डीएसटी इंचार्ज राजपाल, हेड कॉन्स्टेबल प्रताप, प्रभु सिंह, नवरतमल, कॉन्स्टेबल राकेश, कन्हैयालाल, ऋषिकेश, गोपाल, सुरेश, सीताराम, श्रवण और शिवराम शामिल रहे।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए सांवरमल (32) पुत्र कैलाश जांगिड़ निवासी जयसिंहपुरा जयपुर , मिट्ठू लाल उर्फ पिंटू (35) पुत्र गोपाल रेगर निवासी पिपलाज अजमेर, रमेश चंद्र (40) पुत्र भीमाराम माली निवासी जयसिंहपुरा जयपुर, त्रिलोक (25) पुत्र शिवजी राम यादव निवासी टोंक, हेमराज (32) पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी जगतपुरा टोंक, भारत सिंह (35) पुत्र कालू सिंह राजपूत निवासी टोंक को गिरफ्तार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button