राष्ट्रीय

रील्स की ‘आग’ या दहेज का ‘भस्मासुर’… निक्की हत्याकांड में अब आया नया मोड़, 3 साल पहले ही…

ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस पूछताछ में सभी ने हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार कर दिया. समय के साथ-साथ इस मामले की और भी परतें खुल रही है. यह मामला सिर्फ दहेज तक ही सीमित नहीं था, बल्कि निक्की के पति विपिन उसके इंस्टा रील्स और ब्यूटी पार्लर खोलने की जिद से झगड़ा करता था. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले निक्की और उसकी बहन कंचन ने घर पर ही बुटीक और ब्यूटी पार्लर खोल लिया था. तब से विवाद चल रहा है.

‘रील विवाद के कारण नहीं हुई हत्या’

निक्की और उसकी बहन कंचन दोनों की शादी साल 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा में भाटी परिवार में हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों बहन के साथ दहेज के लिए मारपीट किया जाता था. पुलिस ने बताया कि विपिन ने निक्की को बताया कि उसके परिवार में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करना और पार्लर चलाना मना है. निक्की के पिता इस दावे से इनकार किया है कि उनकी बेटी की हत्या रील विवाद के कारण हुई. 

‘विपिन ने 36 लाख रुपये की मांग की’

इस बीच एक और खुलासा हुआ है कि साल 2024 में निक्की ने विपिन को जारचा गांव में एक युवती के साथ पकड़ा था. उस युवती ने पिछले साल जारचा थाने में विपिन के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस भी दर्ज कराया था. निक्की और उसकी बहन कंचन दोनों की शादी साल 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा में भाटी परिवार में हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों बहन के साथ दहेज के लिए मारपीट किया जाता था. आरोप है कि दहेज में एक स्कॉर्पियो एसयूवी, रॉयल एनफील्ड, नकद, सोना देने के बावजूद विपिन ने 36 लाख रुपये की मांग की.

‘पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं’

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति विपिन ने कहा कि उसने निक्की को नहीं मारा, बल्कि वह खुद मरी. उसने कहा, ” मुझे इस घटना का कोई पछतावा नहीं है. पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत सामान्य बात है.” निक्की और कंचन दोनों बहनें अपने  इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर सक्रिय थीं. दोनों ‘मेकओवर बाय कंचन’ हैंडल के तहत पार्लर के लिए चैनल चला रही थीं. दोनों बहने रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती थी.

पिछले 10-15 दिनों से विपिन और निक्की एक-दूसरे से बातचीनत नहीं कर रहे थे. दोनों एक ही घर में अलग-अलग कमरों में रहे थे. विपिन ने निक्की से कहा कि वह सोशल मीडिया पर कोई रील पोस्ट नहीं करेगी. जब निक्की के शरीर में आग लगाई गई उससे थोड़े देर पहले दोनों में झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें : सीजफायर में अमेरिका की भूमिका को पाकिस्तान ने नकारा, भड़के ट्रंप, कहा- भारत-PAK के बीच परमाणु युद्ध…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button