Attack on police team in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर हमला मामला: 4 और आरोपी…

प्रतापगढ़ पुलिस ने मंगलवार को पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 6 महिलाएं शामिल हैं।
.
यह मामला 21 अगस्त का है। दिवाला गांव में 11 अगस्त को गौतम मीणा की मृत्यु हुई थी। इसके बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने मांगीलाल मीणा और राहुल मीणा के मकान में तोड़फोड़ की। उन्होंने मकान में आग भी लगा दी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर महिलाएं और पुरुष लाठी-पत्थर और कुल्हाड़ियों से लैस थे। पुलिस को देखते ही भीड़ ने टीम को घेर लिया। उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचा।
नए गिरफ्तार आरोपियों में डोडियार खेड़ा के लक्ष्मण मीणा (38), बरखेड़ी के रुघनाथलाल मीणा (40), अरनोद के चाचाखेड़ी के अंबालाल मीणा (42) और मंदसौर के डोराना के सुरेश मीणा (25) शामिल हैं।