ABVP college students protest | टोंक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में ABVP का प्रदर्शन: बोले-…

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते ABVP कार्यकर्ता और पदाधिकारी।
टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ABVP से जुड़े कॉलेज छात्र सोमवार को सड़क पर उतर गए। ABVP से जुड़े कॉलेज छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जमकर अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्ववि
.
बोले- स्टूडेंट्स के नंबर कम किए जा रहे
बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र-छात्राएं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कॉलेज से लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल रैली के रूप में पहुंचे। यहां भी स्टूडेंट्स ने अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। स्टूडेंट्स का आरोप हैं कि महाविद्यालय के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी कर छात्र छात्राओं के अंक कम किए जा रहे हैं।
ABVP के प्रदर्शन में छात्राएं भी बडी संख्या में शामिल हुई।
SOG से जांच की मांग
ऐसे में आज आक्रोषित स्टूडेंट्स ने MDS यूनिवर्सिटी के पिछले 3 साल के परीक्षा परिणामों की जांच SOG या किसी उच्च स्तरीय जांच कमेटी से कराए जाने की मांग कलेक्टर से की हैं। साथ ही चेतावनी भी दी हैं की यदि उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे।
जानबूझकर फेल किया जा रहा
कॉलेज के छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश देवंदा, छात्र नेता अजय डोई ने बताया विश्वविद्यालय परीक्षा में हो रही अनियमितता एवं परीक्षा परिणाम 1st सेमेस्टर व 3rd सेमेस्टर की जांच कराकर संशोधित परिणाम जारी करवाने तथा पिछले तीन वर्षों की जांच एसओजी या उच्च स्तरीय समिति बनाकर भ्रष्टाचार में शामिल विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कि चार-पांच वर्षों से राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के परिणाम को खराब करने की नीयत से विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझकर राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को फेल किया जा रहा है या परीक्षा परिणाम रोका जा रहा है।
ABVP विभाग संयोजक अजय डोई ने बताया कि अभी हाल ही टोक जिले के राजकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परिणाम को राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत होने के कारण छात्र-छात्राओं की फेल किया गया है। जबकि अधिकांश विधार्थियों के पहले अंक अच्छे है