Rajasthan Pre Veterinary Test result declared | राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट का रिजल्ट, बीकानेर…

प्रदेश के सभी वेटरनरी कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित RPVT (राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट) का रिजल्ट वेटरनरी विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है। राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2025 परिणाम ऑनलाइन 4 बजे जारी किया गया है। जिसमें बीकानेर के दिवाकर पुरोहित ने प्
.
दैनिक भास्कर ने दिवाकर से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि नीट की तैयारी के लिए ही आरपीवीटी एग्जाम दिया था और उनका लक्ष्य नीट का एग्जाम है।
भाई के कहने पर दिया आरपीवीटी
बीकानेर के परकोटे में रहने वाले दिवाकर ने बताया कि वो अपने बड़े भाई डॉ. सौरभ पुरोहित की तरह ही डॉक्टर बनना चाहते हौं। डॉ. सौरभ अभी शिशु रोग विशेषज्ञ बनने के लिए पीजी कर रहे हैं। दिवाकर ने इस बार भी नीट का एग्जाम दिया था लेकिन उसे मिली रैंक से संतुष्ट नहीं था। ऐसे में अपने गुरु जेठमल सुथार के कहने से आरपीवीटी का एग्जाम दिया।
MBBS करना चाहते हैं दिवाकर
दिवाकर का कहना है कि वो नीट एग्जाम फिर से देगा और एमबीबीएस ही करेंगे। जयनारायण व्यास कॉलोनी में दिवाकर के गुरु डॉ. श्वेत गोस्वामी ने सबसे पहले ये सूचना दिवाकर को दी और उसे मिठाई खिलाई। दिवाकर सिंथेसिस इंस्टीट्यूट में NEET की तैयारी कर रहा है। आरपीवीटी में टॉप करने के बाद भी उसने अपनी क्लास नहीं छोड़ी।
प्रदेश के टॉपर
आरपीवीटी समन्वयक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि आरपीवीटी-2025 में बीकानेर के दिवाकर पुरोहित ने 692 में से 562 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। मेरिट सूची में जयपुर के ओम प्रकाश यादव ने 559 अंक के साथ दूसरे और हनुमानगढ़ के आशीष कुमार 555 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
3 अगस्त को हुआ था एग्जाम
बीवीएससी (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस) एंड एएच स्नातक (एनीमल हस्बेंड्री) के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 3 अगस्त को राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2025 का आयोजन किया गया था। प्रत्येक कैंडिडेट को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस अवसर पर अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, उप-कुलसचिव डॉ. एन.एस. राठौड़, आई.यू.एम.एस इंचार्ज डॉ. अशोक डांगी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम राजुवास की वेबसाइट www.rajuvas.org पर अभ्यर्थी अपने लॉगिन आई.डी. व पासवर्ड द्वारा डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
काउंसिलिंग के आधार पर मिलेगा प्रवेश
राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के वेटरनरी महाविद्यालयों में बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम में केंद्रीकृत काउंसिलिंग द्वारा प्रवेश के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। बैठक दीक्षित ने कहा कि बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम के 2025-26 सत्र में प्रवेश केंद्रीकृत काउंसिलिंग के माध्यम से होगा, जो की राज्य के सभी वेटरनरी महाविद्यालय पर लागू होगी।