4.60 crore rupees were found in the second round in Shri Sanwaliyaji temple | श्रीसांवलियाजी…

मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में खुले भंडार से निकली राशि की गिनती आज सोमवार को दूसरे राउंड में हुई। दूसरे राउंड में 4 करोड़ 60 लाख रुपए गिने गए, जिससे अब तक कुल गिनी गई राशि 13 करोड़ 50 लाख रुपए तक पहुंच चुकी है।
.
22 अगस्त को खुला था भंडार, पहले दिन निकले थे 8.90 करोड़ रुपए
श्री सांवलिया जी का भंडार 22 अगस्त को चतुर्दशी के दिन खोला गया था। भंडार खुलने के पहले ही दिन भक्तों की तरफ से चढ़ाई गई नकद राशि की गिनती में 8 करोड़ 90 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। आज सोमवार को, मंदिर में सुबह राजभोग आरती के बाद गिनती का काम फिर से शुरू किया गया। यह कार्य पूरे दिन चला और शाम तक 4 करोड़ 60 लाख रुपए की नकद राशि गिनी गई। गिनती पूरी तरह व्यवस्थित और सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई।
श्री सांवलिया सेठ के प्रति कई लोगों की आस्था है।
शनिवार और रविवार को नहीं हुई थी गिनती
बता दे कि शनिवार को अमावस्या थी और रविवार को बैंक बंद थे, इसलिए इन दो दिनों में गिनती का कार्य नहीं हो पाया। इसके कारण गिनती की प्रक्रिया थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन अब दोबारा तेज़ी से काम चल रहा है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, भंडार में अभी भी काफी नकद राशि और चढ़ावा है जिसकी गिनती बाकी है। गिनती का यह काम अगले कुछ दिनों तक लगातार चलेगा।
भक्तों की आस्था का प्रतीक
श्री सांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान ही नहीं, पूरे भारत के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक महत्वपूर्ण स्थान है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस बार भंडार खुलने पर अब तक जो 13.50 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।