राष्ट्रीय

‘बोर्ड लगाएं – यहां बिकता है स्वदेशी सामान’, ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी ने अहमदाबाद से दिया…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और ‘मेड इन इंडिया’ को बढ़ावा देने की अपील की है. उन्होंने इसे न सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता बल्कि देशभक्ति का हिस्सा बताया. मोदी का यह संदेश आगामी त्योहारों और वैश्विक व्यापार तनाव के बीच आया, जिसमें उन्होंने विदेशी वस्तुओं से दूरी बनाने पर जोर दिया.

पीएम मोदी ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को अहमदाबाद में कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर बड़ा बोर्ड लगाएं, जिसमें लिखा हो कि यहां ‘स्वदेशी’ वस्तुएं बिकती हैं. मोदी ने यह संदेश आगामी त्योहारों जैसे नवरात्रि, विजयदशमी, धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर दिया.

स्वदेशी अपनाने की अपील
मोदी ने कहा कि ये त्योहार हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, लेकिन इन्हें आत्मनिर्भरता का जश्न भी बनाना चाहिए. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जो भी वस्तुएं खरीदी जाएंगी, वे ‘मेड इन इंडिया’ और स्वदेशी हों. उन्होंने व्यापारियों से यह भी कहा कि वे विदेशी वस्तुएं न बेचें.

पीएम मोदी ने स्वदेशी को देशभक्ति से जोड़ा
प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे कदम भी देश की तरक्की और समृद्धि में बड़ा योगदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को गर्व महसूस होना चाहिए कि उनके यहां ‘मुझे स्वदेशी मिलता है’ लिखा हो. मोदी का यह अभियान ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा है.

वैश्विक व्यापार और राजनीतिक संदर्भ
मोदी ने यह अपील अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीद पर लगाए गए अतिरिक्त 25% शुल्क के संदर्भ में की. रूसी तेल के आयात को लेकर ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत के टैरिफ के अतिरिक्त 25 प्रतिशत और टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता पर जोर देता है और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना राष्ट्र सेवा है. 

शिवराज सिंह चौहान और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी की थी अपील
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर स्वदेशी अपनाने की शपथ लेने का अपील की थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को सचेत करते हुए कहा था कि विदेशी कंपनियों के मुनाफे का उपयोग आतंकवाद, नक्सलवाद, धार्मिक रूपांतरण और लव जिहाद को बढ़ावा देने में होता है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button