मनोरंजन

‘परम सुंदरी’ से ‘पेड्डी’ तक, जाह्नवी कपूर की ये 4 अपकमिंग फिल्में हिला देंगी बॉक्स ऑफिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं. एक्ट्रेस काफी समय से बिग स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं. हालांकि अब उनकी फिल्म ‘परम सुंदरी’ रिलीज होने के लिए तैयार है. जाह्नवी के पास ‘परम सुंदरी’ के अलावा कई दूसरी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. इस लिस्ट में दो साउथ फिल्में भी शामिल हैं जिनमें वो सुपरस्टार्स के साथ दिखाई देंगी.

‘परम सुंदरी’

  • जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आएंगे.
  • ये एक रोमांटिक फिल्म है जो 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
  • मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है.
  • रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा भी फिल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

  • ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी इसी साल पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
  • इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ वरुण धवन लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं.
  • ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
  • इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम किरदार अदा करेंगे.

पेड्डी

  • जाह्नवी कपूर के पास दो साउथ फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.
  • जूनियर एनटीआर की ‘देवरा- पार्ट 1’ से साउथ डेब्यू करने के बाद अब एक्ट्रेस राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
  • जाह्नवी राम चरण की अगली फिल्म ‘पेड्डी’ का हिस्सा हैं. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

देवरा- पार्ट 2

  • जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा- पार्ट 1’ के बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाने वाले हैं.
  • पहले पार्ट में स्टार के साथ जाह्नवी कपूर दिखाई दी थीं, ऐसे में अब एक्ट्रेस सीक्वल में भी नजर आ सकती हैं.
  • हालांकि मेकर्स ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button