सीजफायर में अमेरिका की भूमिका को पाकिस्तान ने नकारा, भड़के ट्रंप, कहा- भारत-PAK के बीच परमाणु…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का राग अलापा है. ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी सीजफायर में किसी भी तरह से अमेरिका की मध्यस्थता से इनकार किया है. ट्रंप ने सोमवार (25 अगस्त 2025) को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होने वाला था, लेकिन ट्रेड डील की बात कर उन्होंने इस जंग को रुकवाया.
ट्रंप ने फिर सीजफायर का राग अलापा
ट्रंप ने कहा, “मैंने भारत और पाकिस्तान को कहा कि आप लड़ते रहे तो हम आपके साथ कोई व्यापार नहीं करेंगे. आपके पास इसे निपटाने के लिए 24 घंटे हैं. दोनों देशों ने कहा कि ठीक है अब कोई युद्ध नहीं होगा. मैंने कई मौकों पर व्यापार का इस्तेमाल कर युद्ध रुकवाया है.” भारत के हर बार ट्रंप के सीजफायर के दावों को खारिज किया है. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से दो टूक कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद हुई.
पाकिस्तान ने ट्रंप के दावों को नकारा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, “इस्लामाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के साथ युद्धविराम में मध्यस्थता के लिए अमेरिका या किसी तीसरे पक्ष से कभी अनुरोध नहीं किया.” उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय हमले में नुकसान झेलने के बाद पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की मांग की थी. उनका ये बयान ट्रंप की ओर बार-बार सीजफायर को लेकर किए जा रहे दावों से उलट है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत के साथ बात करने इच्छा जताई, लेकिन मोदी सरकार अपने फैसले पर अड़ी है. भारत का कहना है कि जब तक पाकिस्तान आतंकी ढांचे को ध्वस्त नहीं करता और सीमा पार हमले बंद नहीं करता तब तक बातचीत आगे नहीं बढ़ सकती.
ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार शहबाज शरीफ और PM मोदी का होगा आमना-सामना, नजरें झुकाए खड़ा होगा पाकिस्तान!