Box Office: ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर पहुंची 500 करोड़ के करीब, फिर भी ‘वॉर 2’ जैसा हुआ बुरा हाल

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को 14 अगस्त को रिलीज किया गया था. फिल्म में डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने आमिर खान और नागार्जुन जैसे एक्टर्स भी रखे. इसका फायदा तो इसे शुरुआती दिनों में मिल गया, लेकिन आज 12वें दिन फिल्म का कलेक्शन बहुत तेजी से घटा है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘वॉर 2’ के साथ क्लैश के बावजूद ये तमिल फिल्म पूरे टाइम ऋतिक की फिल्म पर हावी रही. हालांकि, फिल्म का आज का कलेक्शन अब तक किसी एक दिन के टोटल कलेक्शन में से सबसे कम है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.
‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने 8 दिनों के पहले वीक में 229.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 9वें दिन फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आई और ये घटकर सिर्फ 5.85 करोड़ रह गई. हालांकि, 10वें और 11वें दिन इसने 10.5 और फिर 11.35 करोड़ कमा लिए.
12वें दिन 10:30 बजे तक फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही बटोरे हैं. जो इसका अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. टोटल कलेक्शन 260.35 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड चलाया है जादू
रजनीकांत की इस एक्शन फिल्म का बजट फिल्मफेयर के मुताबिक, 375 करोड़ रुपये था. इसने सैक्निल्क के मुताबिक, 11 दिनों में 479 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. यानी फिल्म ने अपने बजट का 127 प्रतिशत ज्यादा कमा लिया है. हालांकि, फिल्म को हिट होने के लिए करीब 700 करोड़ का बिजनेस करना होगा.
‘वॉर 2’ जैसी हालत हो गई ‘कुली’ की
दोनों फिल्मों एक ही दिन रिलीज हुईं. बेशक ‘वॉर 2’ के 11 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (340.15 करोड़) से कहीं ज्यादा कमाते हुए रजनीकांत की फिल्म आगे निकल गई हो, लेकिन आज का कलेक्शन ‘वॉर 2’ जैसा हो गया है. दोनों ही फिल्में दूसरे वीकडेज में एंट्री करते ही 2-3 करोड़ के मामूली से कलेक्शन के आसपास ही पहुंच पाई हैं.