भारत-चीन के रिश्ते बेहतर होने में ट्रंप के टैरिफ ने निभाई भूमिका? पीयूष गोयल बोले- हमारे पास…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने और चीन के साथ संबंध बेहतर होने को लेकर बयान दिया. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चीन के साथ हमारे बेहतर व्यापारिक संबंध भारत-अमेरिका ट्रेड डील से अलग है. चीन के प्रति भारत की नीति में बदलाव पर पीयूष गोयल ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बदलाव का मौजूदा हालात से कोई लेना-देना नहीं है. गलवान सैन्य झड़प के बाद विवाद शुरू हुआ था, जब सीमा मुद्दों पर सहमति बन गई थी.”
‘भारत-चीन के बीच पहले ही शुरू थी बातचीत’
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “हमने (भारत-चीन) पहले ही फिर से बातचीत शुरू कर दी थी. इसका अमेरिका के साथ मौजूदा व्यापार समझौते से जुड़े किसी भी मामले से कोई संबंध नहीं है इसलिए मैं दोनों को एक साथ नहीं जोड़ना चाहूंगा.” भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी भरोसा जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत के पास ताकत है. भारत संभावनाओं से भरा है. हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. हमारे आर्थिक बुनियादी ढांचे मज़बूत हैं.”
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर क्या बोले पीयूष गोयल?
ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम में पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “भारत-अमेरिका संबंध हम दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैं भारत में काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के साथ जुड़ा रहा हूं. सभी का मानना है कि हमारे रिश्ते काफी अहम हैं. अभी-अभी मेरे कार्यालय में मुंबई के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन आए थे, जिन्होंने मुझे बताया कि मैं अमेरिका में निर्यात करता हूं और वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतित हूं. उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार के साथ हैं.”
भारत और अमेरिका मार्च से द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत कर रहे हैं. अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है. अमेरिका ने भारत में होने वाली छठे दौर की वार्ता स्थगित कर दी है.
ये भी पढ़ें : धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड मौलाना छांगुर और वीन रोहरा पर ED की बड़ी कार्रवाई, 13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच