राज्य

Fraud in the name of giving loan for the firm | फर्म के लिए लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी: 15…

पीड़ित की और से खांडा फलसा थाने में रिपोर्ट दी गई है।

जोधपुर के खांडा फलसा थाने में एक व्यक्ति ने लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया है।

.

थाने में दी रिपोर्ट में पीड़ित अमित सिंघवी निवासी वीतराग सिटी ने बताया कि उनकी एक पार्टनरशिप फर्म विनायक प्रिंट और ग्राफिक्स के नाम से शनिचर जी का थान के पास है। व्यापारिक आवश्यकताओं के लिए जनवरी 2025 से लोन या इन्वेस्टर कि वह तलाश में थे। इसी बीच फरवरी 2025 में डॉक्टर रविंद्र जैन निवासी तीसरी मैन रोड चामराजपेट बेंगलुरु से उनका संपर्क हुआ। उसने बताया कि वह अलग-अलग फाइनेंसरों के माध्यम से उनके फर्म के लिए फाइनेंस करवा देगा और इन्वेस्टमेंट भी करवाएगा। उसकी बातों में आकर 14 मार्च 2025 को उसने मीटिंग करने बेंगलुरु बुलाया। यहां पर उसने खुद उपस्थित नहीं होकर अपने बेटे अमन जैन के साथ इन्वेस्टमेंट फंडिंग का काम करने वाले सुनील कुमार और शंकर कुमार के ऑफिस भेजा और पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया।

इसके बाद आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर बताया कि उसे 15 करोड रुपए का लोन देंगे लेकिन उसके लिए 2% का कमीशन देना होगा। उसकी बातों में विश्वास करके उसने 26 मार्च को 30 लाख रुपए उनके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने कुछ दिनों में लोन करवाने का झांसा दिया।

उसके बाद आरोपियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बहाने बाजी करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने बाद में रूपये देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी और मामला दर्ज करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button