बॉलीवुड हसीनाओं से कम नहीं बिग बॉस 19 की हसीना नीलम गिरी, ये 10 तस्वीरें हैं सबूत

नीलम के इस लुक मे उन्होंने गोल्डन रंग की साड़ी पहनी है, जिस पर हल्के गोल्डन धागों से कढ़ाई का काम किया गया है. उन्होंने इसके साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है जिस पर भी बारीक कढ़ाई की गई है. गले में डायमंड और मोतियों का नेकलेस सेट, कानों में झुमके और हाथों में चूड़ियां उनके लुक निखार रहे हैं.
इस लुक में नीलम ने एक ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड शर्ट को ब्लैक हाई-वेस्टेड स्कर्ट के साथ पेयर किया है, जो उन्हें एक प्रोफेशनल लुक दे रहा है. हल्का मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और बंधे हुए बाल इस लुक को थोड़ा सिंपल टच दे रहा है.
इस लुक में नीलम ने ब्राइट लाल रंग की गाउन पहनी है जिसमें नेट की लेस वाली फुल स्लीव टॉप और साटन फिनिश वाली स्कर्ट है. गाउन मे एक हाई स्लिट भी है. लाल लिपस्टिक, हल्का मेकअप और खुले बाल उनके लुक को पूरा कर रही हैं.
नीलम के इस लुक में उन्होंने हल्के बेज रंग की सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर बारीक बॉर्डर वर्क है. मैचिंग ब्लाउज़, खुले बाल, हल्का मेकअप और हाथों में चूड़ियां पूरे लुक को और ट्रेडिशनल बना रही हैं.
नीलम के इस लुक में उन्होंने वेस्टर्न लुक अपनाया है. उन्होंने ब्लैक नेट शर्ट पहनी है जिसे लाइट ब्लू वाइड-लेग जींस के साथ स्टाइल किया है. कमर पर ब्राउन बेल्ट आउटफिट में एक स्मार्ट टच दे रही है. पैरों में ग्लिटरी हील्स, खुले लहराते बाल और हल्का मेकअप उनके लुक को नैचुरल रख रहे हैं.
नीलम के इस लुक मे उन्होंने काले रंग की स्टाइलिश गाउन पहनी है, जिस पर लाल, पीले और हरे रंग की डिज़ाइन बनी हुई है. पतले स्ट्रैप वाली इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में सिल्वर डायमंड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, खुले घुंघराले बाल और हल्के मेकअप के साथ उन्होंने अपने पूरे लुक को पार्टी-रेडी बना दिया है.
इस लुक में नीलम ने नेवी ब्लू रंग की शॉर्ट फ्रिल ड्रेस पहनी है, जिसे कमर पर ब्लैक बेल्ट के साथ स्टाइल किया गया है. खुले बाल, हल्का मेकअप और लाल लिपस्टिक इस ग्लैमरस लुक को पूरा कर रही हैं.
इस लुक में नीलम ने एक ऑलिव ग्रीन को-ऑर्ड सेट पहना है जिसमें हाफ स्लीव टॉप और फ्लेयर्ड पैंट्स शामिल हैं. हल्के वेवी खुले बाल, न्यूड मेकअप और डार्क सनग्लासेस उनके लुक को एक क्लासी टच दे रहे हैं. पैरों में स्ट्रैपी सैंडल और साथ रखा बड़ा ब्लैक हैंडबैग उनके आउटफिट को पूरा कर रहा है.
इस लुक में नीलम ने चमकदार लैवेंडर रंग की साड़ी पहनी है जिस पर सिल्वर शिमरी वर्क किया है. गीले खुले बाल और हाथों में चूड़ियां उनके लुक को पूरा कर रही हैं.
इस लुक में नीलम ने बेहद कैज़ुअल और कंफर्टेबल लुक रखा है. उन्होंने काले रंग का फिटेड क्रॉप टॉप और मैरून रंग की स्ट्राइप्स वाली पैंट पहनी है, जो उन्हें एक स्पोर्टी लुक दे रही है.
Published at : 25 Aug 2025 09:59 PM (IST)