Premier League 2025, Binay Ajmer won the title | प्रीमियर लीग खिताब भिनाय अजमेर ने जीता: 5…

श्री फूलचंद मालावत की स्मृति में सांसी युवा समाज द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग 2025 का समापन सोमवार को भारती स्टेडियम, सीकर में हुआ। पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में देशभर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें भिनाय अजमेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खि
.
वहीं, उपविजेता भी अजमेर की दूसरी टीम ही रही। विजेता टीम को 1 लाख 21 हजार और उपविजेता को 61 हजार कैश व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में लोहार्गल सूर्य मंदिर मठ के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने शिरकत की।
विजेता टीम को सम्मानित करते हुए।
भारती स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से आईं 16 टीमों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। पांच दिनों तक चले इस क्रिकेट महोत्सव में रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। समापन समारोह का संचालन नरेश नांगल और अनिल विदावत ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्रचंद शर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी, भाजपा उपाध्यक्ष व पार्षद रवि सैनी, दिलराज सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।