राष्ट्रीय

कर्नाटक धर्मस्थल विवाद में NIA जांच की मांग, BJP ने सिद्धारमैया सरकार पर बोला हमला

BJP प्रदेश अध्यक्ष औरविधायक बीवाई. विजयेंद्र ने राज्य सरकार से मांग की है कि श्री क्षेत्र धर्मस्थल से जुड़े विवाद की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जाए. विजयेंद्र ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं और हिंदू समाज की आस्था के सम्मान में यह कदम तुरंत उठाया जाना चाहिए. विजयेंद्र ने कहा कि NIA जांच से श्रद्धालुओं और आमजन के बीच विश्वास पैदा होगा. 

उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरामैया और कांग्रेस सरकार से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर तुरंत निर्णय लें. विजयेंद्र ने घोषणा की, ‘इस मांग को लेकर BJP धर्मस्थल चलो आंदोलन शुरू करेगी और 1 सितंबर, सोमवार को धर्मस्थल में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी. उन्होंने पूरे राज्य के हिंदू समाज से इसमें शामिल होने का आह्वान किया. 

लाखों लोग लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा

विजयेंद्र ने दावा किया कि हर विधानसभा क्षेत्र और जिले से लाखों लोग इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने नगर और गांव के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकालें और फिर धर्मस्थल पहुंचे. दोपहर 2 बजे धर्मस्थल में विशाल जनसभा होगी, जिसमें सरकार को चेतावनी दी जाएगी.

विजयेंद्र ने कहा कि धर्मस्थल मुद्दे पर सरकार की भूमिका ने उसकी छवि धूमिल की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना पर्याप्त जानकारी जुटाए केवल एक शिकायत के आधार पर विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की घोषणा कर दी. उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री ने रातोंरात अपना फैसला क्यों बदला?

कौन-सा संगठन या लोग मुख्यमंत्री को कर रहे प्रभावित?

शुक्रवार को जहां मामला दक्षिण कन्नड़ पुलिस को सौंपने की बात कही गई, वहीं शनिवार को SIT से इनकार कर दिया गया, लेकिन रविवार को फिर SIT जांच का ऐलान कर दिया गया. विजयेंद्र ने पूछा कि आखिर किन दबावों में यह बार-बार बदलते निर्णय लिए जा रहे हैं और कौन-सा संगठन या लोग मुख्यमंत्री को प्रभावित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘सीमा पर तनाव तो मैदान पर…’, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर कांग्रेस का BCCI को पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button