Rajas Jabdi assaulted the collection agent of a finance company | फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन…

ट्रैक्टर फाइनेंस की किस्त की रिकवरी करने पहुंचे एक कलेक्शन एंजेंट पर बाइक सवार 3 युवाओं ने हमला कर दिया। रॉड से सिर पर वार किए, जिससे एजेंट का सिर फट गया। जबकि हाथ पर भी चोटें आई हैं।
.
घटना डीडवाना-कुचामन जिले के नावां क्षेत्र के राजास गांव में आज सुबह 11 बजे की है। पुलिस के अनुसार- एक्सिस बैंक की फाइनेंस रिकवरी का काम श्रीकृष्णा एसोसिएट, उदयपुर देखती है। इसका कलेक्शन एजेंट जितेंद्र सिंह ट्रैक्टर फाइनेंस की इंस्टालमेंट्स की रिकवरी का काम देखता है।
जितेंद्र आज जाबदी नगर गांव में ट्रैक्टर की किस्त लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक से एक बाइक पर 3 जने सवार होकर आए। एजेंट की बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले में एजेंट जितेंद्र सिंह के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। चिल्लाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल को नावां उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार किया गया।
नावां पुलिस ने घायल से जानकारी ली और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। घायल जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।