राष्ट्रीय

मौलाना छांगुर और वीन रोहरा पर ED का बड़ा एक्शन, धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड की 13 करोड़ की…

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लखनऊ जोनल ऑफिस ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में मौलाना छांगुर और नवीन रोहरा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 अचल संपत्तियां अटैच कर दी है. इन प्रॉपर्टीज की कुल कीमत करीब 13.02 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये सारी प्रॉपर्टी नीटू नवीन रोहरा के नाम पर उत्तरौला, जिला बलरामपुर, उत्तर प्रदेश में खरीदी गई थी.

ईडी की जांच ATS लखनऊ की एफआईआर से शुरू हुई थी. FIR में आरोप है कि मौलाना छांगुर और उनके साथियों ने अवैध धार्मिक परिवर्तन और विदेशी फंडिंग का नेटवर्क खड़ा किया था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी खतरा था.

मौलाना छांगुर पर आरोप है कि वो बलरामपुर के चंद औलिया दरगाह से अपना नेटवर्क चला रहा था. यहां वो बड़े पैमाने पर सभाएं करवाता था, जिनमें देश-विदेश के लोग शामिल होते थे. मौलाना छांगुर पर ये भी आरोप है कि उसने खासतौर पर एससी समुदाय और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू परिवारों को टारगेट कर उन्हें धर्म बदलने के लिए उकसाया और दबाव बनाया.

ईडी की जांच में सामने आया कि मौलाना छांगुर और नवीन रोहरा ने मिलकर एक बड़ी साजिश रची. नवीन रोहरा की दुबई बेस्ड कंपनी United Marine FZE के बैंक अकाउंट में संदिग्ध स्रोतों से करोड़ों की फंडिंग आई. बाद में ये पैसा NRE/NRO अकाउंट्स के जरिए भारत लाया गया. करीब 21.08 करोड़ रुपये भारत लाकर बलरामपुर में नीतू रोहरा जो नवीन रोहरा की पत्नी है उसके के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी गई.

इस मामले में मौलाना छांगुर को 28 जुलाई और नवीन रोहरा को 4 अगस्त 2025 को ED ने गिरफ्तार किया था. दोनों इस समय ज्यूडिशियल कस्टडी में है. ईडी का कहना है कि अभी जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते है.

ये भी पढ़ें : ED को देख दीवार कूदकर भागे TMC विधायक, बीजेपी ने कसा तंज, अमित मालवीय बोले- डायरेक्टर ममता बनर्जी का फ्लॉप सीन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button