राज्य

Changes in traffic system during Ganesh Chaturthi fair | गणेश चतुर्थी मेले के दौरान यातायात…

26 अगस्त सुबह 11 बजे से 27 अगस्त तक मेले की समाप्ति तक कई मार्ग बंद रहेंगे।

मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था में परिवर्तन रहेगा।

.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन, योगेश दाधीच ने बताया- 26 अगस्त सुबह 11 बजे से 27 अगस्त तक मेले की समाप्ति तक कई मार्ग बंद रहेंगे। त्रिमूर्ति सर्कल से जेडीए सर्कल के बीच आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड बंद रहेगा। धर्म सिंह सर्कल से गणेश मंदिर की तरफ जाने वाला मार्ग भी बंद रहेगा।

यातायात को समानांतर मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्कल की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने पर उन्हें नारायण सिंह तिराहा से पृथ्वीराज टी प्वाइंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

26 अगस्त सुबह 11 बजे से 27 अगस्त तक मेले की समाप्ति तक कई मार्ग बंद रहेंगे। त्रिमूर्ति सर्कल से जेडीए सर्कल के बीच आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

इन जगहों पर वाहन पार्किंग नहीं हो सकेगी

त्रिमूर्ति सर्कल से राजापार्क चौराहा तक गोविंद मार्ग और रामबाग चौराहा से जेडीए चौराहा तक, जेडीए चौराहा से तुलसी सर्कल तक,आरोग्य पथ से गांधी सर्कल (जेएलएन मार्ग पर), पृथ्वीराज टी प्वाइंट से रामबाग तक (टोंक रोड), पार्किंग बैन रहेगी।

मंदिर दर्शनार्थी यहां कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग

  • टोंक रोड और भवानी सिंह रोड की तरफ जाने वाले दर्शनार्थी सुबोध कॉलेज के अंदर पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • जेएलएन मार्ग, शांति पथ जवाहर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी वाहनों की पार्किंग यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर, जेडीए सर्कल से यूनिवर्सिटी कैंपस तक सर्विस लेन में कर सकेंगे।
  • गोविंद मार्ग, रामनिवास बाग की तरफ से परकोटे की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी वाहनों की पार्किंग धर्मसिंह सर्कल के मोती डूंगरी रोड, आरोग्य पथ से पुलिस मेमोरियल के पहले जेएलएन मार्ग की सर्विस में एक लाइन में और रामनिवास बाग में जेडीए की भूमिगत पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

डायवर्जन व्यवस्था रहेगी इस प्रकार

  • 26 अगस्त को सुबह 11.00 बजे से दिनांक 27 अगस्त को आयोजन समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्किल से जे.डी.ए. चौराहा तक, आर.बी.आई. तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। वाहनों को आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
  • आर.बी.आई. तिराहे की तरफ से आकर नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यातायात का अधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी. पाइ न्ट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • गांधी सर्किल से जे.डी.ए. चौराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यातायात का अधिक दबाव होने पर गांधी सर्किल से गांधी नगर मोड़ व रॉयल्टी तिराहा (अरण्य भवन) की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • रामबाग चौराहा से जे.डी.ए. चौराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को यातायात का अधिक दबाव होने पर रामबाग चौराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।
  • टोंक रोड पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर पृथ्वीराज टी. पोइन्ट से रामबाग चौराहा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर पृथ्वीराज रोड पर संचालित किया जाएगा।
  • पोलो सर्किल से रामबाग चौराहे की तरफ यातायात का अधिक दबाव होने पर पोलो सर्किल से आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जाएगा।

बसों का परिचालन रहेगा इस प्रकार

  • टोंक रोड पर यातायात का अधिक दबाव होने पर गोपालपुरा की तरफ से यादगार तिराहा की तरफ आने वाली बस/मिनी बसों को लक्ष्मी मंदिर से सहकार मार्ग पर संचालित किया जाएगा।
  • टोंक रोड पर यातायात का अधिक दबाव होने पर यादगार तिराहा की तरफ से गोपालपुरा की तरफ जाने वाली बस/मिनी बसों को अशोका टी. पोइन्ट से अशोका मार्ग पर संचालित किया जाएगा।
  • दिल्ली रोड से सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आने वाली रोडवेज की बसें चंदवाजी से एक्सप्रेस हाई वे होते हुए रोड नम्बर 14 पुलिया से सर्विस रोड से सीकर रोड, चौमूं तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलेक्ट्री सर्किल, खासा कोठी होकर सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आ सकेगी।
  • सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड से दिल्ली एवं आगरा रोड की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे वनस्थली मार्ग से गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एम.आई. रोड़, गुरुद्वारा मोड़, टी.पी. नगर होकर दिल्ली रोड पर जा सकेगी।
  • आगरा रोड़ से सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आने वाली रोडवेज की बसे आगरा रोड से रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, झालाना रोड से केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 3 के पास तिराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, बजाज नगर तिराहा से बजाज नगर थाने के सामने, टोक फाटक पुलिया के नीचे से लक्ष्मी मन्दिर तिराहा, सहकार मार्ग, बाईस गोदाम, चौमूं हाउस चौराहा, गवर्नमेंट प्रेस, गवर्नमेंट हॉस्टल होकर सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आ सकेगी।

निशुल्क ई-रिक्शाओं की सुविधा भी रहेगी

मेले के दौरान जे.सी.टी.एस.एल. की ओर से गणेश जी मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों को आवागमन हेतु जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग से त्रिमूर्ति सर्किल तक और मालवीय नगर पुलिया से जे.डी.ए. चौराहा तक बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।

दिव्यांग एवं वृद्धजनों के आयोजन में आने की सुविधा हेतु पार्किंग स्थलों से मंदिर तक आवागमन हेतु मंदिर प्रशासन द्वारा निशुल्क ई-रिक्शाओं की सुविधा की गई है।

जवाहरलाल नेहरू मार्ग (जे.एल.एन. मार्ग) पर दर्शनार्थियों के अधिक दबाव क देखते हुए मानसरोवर, सांगानेर एवं जगतपुरा क्षेत्र से परकोटे में आवागमन करने वाल वाहन चालक अधिक से अधिक टोंक रोड का उपयोग करें।

आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button