कोई चाहता है रोहित शर्मा रिटायर हो जाएं…, पूर्व क्रिकेटर की बात सुनकर हर कोई हैरान; जानें…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test) की शुरुआत की है. यह जांच का नया तरीका खासतौर पर उन तेज गेंदबाजों के लिए लाया गया है, जो फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं. इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस को बेहतर बनाना और स्टैमिना को बेहतर करना है. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है कि यह टेस्ट का तरीका इसलिए लाया गया है, जिससे रोहित शर्मा खुद ODI रिटायरमेंट घोषित कर दें.
क्रिक ट्रैकर के मुताबिक मनोज तिवारी ने कहा कि सब लोग रोहित शर्मा को सबसे फिट क्रिकेटर्स में नहीं गिनते हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन ऐसा रहा है कि उन्हें कोई बेंच पर नहीं बैठा सकता.
कोई चाहता है कि रोहित शर्मा रिटायर हो जाएं…
मनोज तिवारी ने क्रिक ट्रैकर से वार्ता के दौरान बताया, “मुझे लगता है कि विराट कोहली को 2027 ODI वर्ल्ड कप के प्लान से बाहर करना मुश्किल होगा, मगर मुझे संदेह है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप प्लान में रखे जाएंगे. मैं भारतीय क्रिकेट में हो रही चीजों पर बारीक नजर रखता हूं, और मेरा मानना है कि कुछ दिन पहले जो ये ब्रोंको टेस्ट लाया गया है, मेरी नजर में उसका उद्देश्य यही है कि रोहित शर्मा या उनके जैसे खिलाड़ी अपना करियर जारी ना रख पाएं. कोई है जो नहीं चाहता रोहित आगे चलकर टीम का हिस्सा रहें, इसी कारण ब्रोंको टेस्ट लाया गया है.”
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि वो नहीं जानते कि ब्रोंको टेस्ट को कौन लेकर आया है? उनके नजरिए से रोहित शर्मा के लिए इस फिटनेस टेस्ट को पास करना काफी मुश्किल काम होगा.
क्या है ब्रोंको टेस्ट?
पिछले दिनों ब्रोंको टेस्ट का ‘टर्म’ का बार-बार इस्तेमाल होता रहा है, अब आखिर यह ब्रोंको टेस्ट है क्या? ब्रोंको टेस्ट रनिंग के आधार पर खिलाड़ियों की फिटनेस जांचता है. यह खिलाड़ियों के स्टैमिना, मानसिक मजबूती और हार्ट रेट को नियंत्रित करने में भी मददगार रहता है. इसमें 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर का शटल रन होता है, जिनके बीच खिलाड़ियों को कोई ब्रेक नहीं मिलेगा, जैसा यो-यो टेस्ट में होता था. ऐसा करके कई सेट में प्लेयर्स को कुल 1200 मीटर की दूरी 6 मिनट में तय करनी होगी.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप की प्लेइंग XI में किसकी जगह खाएंगे शुभमन गिल? किसी एक का बाहर होना तय; यहां जानें